Carorepati Kaise Bane? | करोड़पति बनने के 9 बेहतरीन Tips

Carorepati Kaise Bane? तो आप करोड़पति बनना चाहते है? यह लक्ष्य शायद बहुत से लोगो के लिए बहुत बड़ा और मुश्किल हो सकता है। लेकिन इस लक्ष्य को achieve किया जा सकता है। 

 

अगर आप जल्दी शुरू करते है, सही समय पर सही decisions लेते है, और ऐसी आदते develop कर लेते है जो आपको आपके लक्ष्य की तरफ अग्रसर रखती है, तो आप इस लक्ष्य को पा सकते है। 

 

इस article में मैं आपको बताऊंगा कि कुछ important steps, decisions और habits की सहायता से crorepati kaise bane?

 

चलिए जानते है इन steps और habits के बारे में।

 

crorepati kaise bane

 

 

1. कर्जे से दूर रहे। 


जानता हूँ यह ऐसी problem है जो इस goal को achieve करने वाले बहुत से लोगो की नहीं है। पर कुछ लोगो के लिए यह बहुत बड़ी problem है। 

 

अगर आप करोड़पति बनना चाहते है, तो आपको अपने लक्ष्य को सही से follow करने लिए आपको अपने सभी कर्जे से मुक्त होना होगा और किसी से भी किसी प्रकार का loan लेना भी बंद करना होगा। 

 

यह loan किसी भी प्रकार का हो सकता है जैसे कि personal loan, student loan, high-interest credit card, car loan or home loan आदि या अन्य किसी और प्रकार का loan भी। 

 

ये सभी loan के उदाहरण आपके crorepati बनने के लक्ष्य में बाधा बन सकते है, इसलिए समझदारी इसी में है कि आप इन सभी loans और कर्जो से दूर ही रहे। 

 

2. गैरजरूरी चीज़ो पर खर्चे करना बंद करे।

 

do not spend over unnecessary things


किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने में सबसे ज्यादा मेहनत शुरुआत में लगती है और शुरुआत में ही छोटी गलतियां भी बड़ी गलतियों के सामान होती है। 

 

अगर आप इस financial goal को जल्दी achieve करना चाहते है तो गैरजरूरी चीज़ो में पैसे खर्च करना भी गलती है। 

 

गैरजरूरी चीज़ो से मेरा मतलब यह है कि वो सभी चीज़े जिनकी आपको इस समय जरूरत है और जो आपका goal achieve करने में कोई value नहीं डालती। 

 

ये अनावशयक चीज़े आपके expensive clothes और आपका expensive lifestyle हो सकता है। 

 

अगर आप अच्छे तरीके से इस financial goal को achieve करना कहते है तो आपको शुरुआत में frugal lifestyle जीने की आवश्यकता होती है। 

 

Frugal lifestyle से मेरा मतलब ऐसी जीवन साहिली follow करना है जिसमे आप उन unnecessary चीज़ो को ख़रीदना बंद कर देते है जो आपके लिए जरूरी भी नहीं और आपको आपका goal achieve करने में मदद भी नहीं करती है। 

 

Frugal lifestyle जीना savings करने में काफी मदद करती है और savings क्यों जरूरी है इसके बारे में हम आगे जानते है।

 

3. Savings करना शुरू करे।

 

start saving money

 


Savings करना जरूरी क्यों है और यह आपको आपका करोड़पति बनने का financial goal achieve करने में कैसे मदद करेग? शायद मुझे यह बताने की जरूआत नहीं है। 

 

लेकिन फिर भी मैं आपको बता देता हूँ कि यह आपको कौन कौन से ओर फायदे पहुंचा सकती है। 

 

Savings इसलिए जरूरी है क्योंकि यह जरूरत के वक्त आपके काम आती है। 

 

इसके आलावा savings आपको कुछ बड़ी चीज़े खरीदने में मदद करती है, आपको कर्ज़े से दूर रखने में मदद करती है, आपका financial stress कम करती है और आपको investment करने के लिए प्रेरित भी करती है।  

 

आपके पास जितनी ज्यादा savings होंगी आप उतना ही financial free मह्सूस करते है। Savings आपको long term security भी देती है ताकि भविष्य में आने वाले events को आप अच्छे से manage कर सके। 

 

चलिए अब जानते है कि आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे save कैसे कर सकते है?

 

4. अपनी Income को increase कीजिये। 

 

 

increase your income


अपना करोड़पति status हासिल करने के लिए आपको six figure या seven figure salary की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी यह आपके goals जल्दी achieve करने में काफी मददगार साबित हो सकती है।

 

बहुत से लोग तो ऐसे भी है, जिनके पास न तो अच्छी नौकरी थी, लेकिन फिर भी वो काफी अमीर बने है। 

 

अगर आप एक अच्छी company में job करते है, तो आपको अपनी salary को increase करने के बारे में सोचन चाहिए, कि आप कैसे अपनी salary increase कर सकते है?

 

आपकी salary या income जितनी ज्यादा होगी आपको उतना ही savings करने में मदद मिलेगी और आप अपने financial plans को अच्छे से execute भी कर पाएंगे।

 

5. अपना financial plan तैयार कीजिये। 

 

save in taxes


अब आप कर्जे से मुक्त हो चुके है, आपने savings करना भी शुरू कर दिया है और आपकी salary भी धीरे धीरे increase हो रही है। अब इस समय आपको अपने goal के एक financial plan की जरूरत है। 

 

Financial plan एक step by step action plan होता है जो आपको आपके financial goals achieve करने में मदद करता है।

 

इसके जरिये आप अपने खर्चे, savings और investments को बड़े अच्छे तरीके से manage कर सकते है। 

 

आपका financial plan ही आपको बताएगा कि आपको करोड़पति बनने के लिए आपको कितनी savings करनी चाहिए? पैसो को कब और कहाँ invest करना चाहिए? और क्या आपकी earning, savings, spending और investment आपको आपके goals की तरफ अग्रसर कर रही है? 

 

आप इन सभी प्रश्नों के जवाब अपने financial plans से आसानी से प्राप्त कर सकते है। 

 

इसलिए जितना careful हो सके अपना financial plan तैयार कीजिये और पता लगाइये कि आप और किन किन opportunities को grab कर सकते है। 

 

6. अपने पैसो को invest करना शुरू कीजिये। 

 

share market investing

 


क्या आप जानते है कि आप जितना जल्दी investment करना शुरू करते है और consistently करते ही रहते है, तो आपको काफी अच्छे compounding returns मिलते है। 

 

अगर आप young age में investment start करते है तो आप investment की अच्छी बढ़िया habits develop कर लेते है और इससे आपको अपने खर्चे, spending और पैसो को manage करना भी काफी young age में ही आ जाता है। 

 

अपने पैसे invest करने से यहां मतलब है अपनी savings से जरिये पैसे कमाना। 

 

मतलब जो पैसे आप अपने लिए save करते है, उन्हें आप इंवेस्टकर्ते है और बदले में आपो इसका कुछ percent return भी मिलता है। 

 

लेकिन आपको किस चीज़ में invest करना चाहिए?


  • Stocks
  • Bonds
  • Mutual Funds
  • Fixed Deposits
  • Invest in Side Business
  • Invest in Rental Properties

 

यह कुछ ऐसी investment है जिनके बारे में आप सोच सकते है। लेकिन इन सब सीज़ो के बारे बिना सीखे इनमे invest करना काफी risky होता है और कुछ गलत निर्णयों के कारण आपको loss भी हो सकता है।

 

इसलिए मैं आपको highly recommend करता हूँ कि आप इन सब चीज़ो में invest करने से पहले इनके बारे में गहराई से सीखे। 

 

7. Multiple income streams build कीजिये। 

 

build multiple sources of income

 

 

Income ही वह पहली और सबसे जरूरी चीज़ है जिससे हर कोई financial freedom पा सकता है। आप जितना ज्यादा कमाते है, आप उतनी ही अच्छे तरिओ से financial plans को execute कर पाते है। 

 

अगर आपके पास एक बढ़िया job है, तो यह अच्छी बात है, अगर नहीं है तो आपको थोड़ा creative होने की जरूरत है। 

 

ऐसे में आपकी मदद कोई side business या side hustle कर सकता है। 

 

Side business के जरिये आप अपने income sources को increase कर सकते है। पर मेरी राय में आपको ऐसे side business और side hustle को नहीं कर चाहिए जिसमे आपको physically involve होना पड़े। 

 

क्योंकि न तो आपको productively और consistently काम कर पाएंगे और आप थक भी जायेंगे। यह आपके professional work पर भी काफी असर डाल सकता है। 

 

इसलिए आपके पास online business का तरीका ही बचता है, क्योकि आपको इसमें बहुत ही कम physically involve होना पड़ता है। 

 

Online business कैसे किया जाता है और आप अपना online business कैसे शुरू कर सकते है? - इसके बारे में में हमने अपनी website par already in-depth guide publish कर रखी है, जो कि आपकी काफी मदद कर सकती है। 

 

8. अपना strong network build कीजिये। 

 

करोड़पति बनने के उपाय

 

 

अपने इस financial goal को पाने के लिए आपको बहुत से लोगो की मदद की जरूरत होगी। इससे आपका काम भी काफी आसान हो जायेगा। 

 

अपने इस goal को achieve करते समय आपको ऐसे बहुत से काम करने पड़ सकते है, जो आपने पहले कभी नहीं किये होंगे, ऐसी परिस्थिति में आपका network आके बहुत काम सकता है। 

 

आप हर काम खुद से नहीं कर सकते।  कभी न कभी आपको लोगों से मदद लेनी ही होगी। 

 

इसलिए आपको अपना एक strong healthy network build करना होगा और उसमे ऐसे लोगों को include करना होगा, जो skilled होंगे, talented होंगे और आपके financial goals achieve करने में आपकी मदद करेंगे।

 

9. Professionals CAs की मदद लीजिये। 

 

hire a professional ca

 


अगर आप खुद से अपना financial plan बनाने और उस पर action लेने में समर्थ नहीं है, तो आपको finance advisors की सहायता लेनी चाहिए।

 

ये financial advisers आपको बताएंगे कि आपको कैसे, कब और कहाँ अपने पैसो को invest करना है। एक बढ़िया financial advisers आपको finance को improve करने के लिए right strategies बताएगा। 

 

एक financial advisers अपने clients के लिए ये निम्नलिखित काम करता है। 

 

आपकी financial needs को समझते है। 

 

आपके खर्चे, आपकी income, savings, investments, insurance, tax और आपके दुसरे financial goals में आपकी सहायता करते है। 

 

आपके finance से संबंधित प्रशनो का उत्तर भी देते है। 

 

लेकिन आपको ये सभी काम सिर्फ अपने financial advisor को नहीं करने देने है। आपको भी अपना interest अपनी financial planning में रखना है, तभी आप खुद को improve कर सकते है। 

 

अगर आप financial advisors को afford नहीं कर सकते, तो आपको खुद ही सारी चीज़े सीखनी होगी, जो कि आप internet के माध्यम से आसानी से सीख सकते है। 

 

यह भी पढ़े।

 

 

Conclusion -

 

करोड़पति बनना कोई impossible लक्ष्य नहीं है, इसे प्राप्त किया जा सकता है। 

 

अगर आप इस in depth article में बताये गए सभी steps पर action लेते है, तो आपके दिमाग में आपके लक्ष्य को achieve करने का mind map तैयार हो जायगे। 

 

और अगर आप लगन और पूरी मेहनत से अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे, तो आप काफी कम समय में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। आपको जरूरत है तो खुद पर संयम रखने की और मेहनत करने की। 

 

Add a Comment -

 

मुझे लगता है कि आपने इस article से कुछ न कुछ जरूर सीखा होगा। हमें comments में बताये कि यह article आपके लिए कितनी helpful साबित हुआ है। 

 

अगर यह article फायदेमंद है तो आप इसे लोगों के साथ share कर सकते है और अगर आप इस article से संबंधित हमें कुछ भी बताना चाहते है तो आप हमें comments में सुझाव दे सकते है। 

 

आपके सुझाव हमारे लिए जरूरी है, ये हमें motivate करते है और हमें ऐसी ही in-depth articles create करने के लिए inspire करते है। 

 

Thank You for reading this Article!

 

 

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने