Internet Se Paise Kaise Kamaye? | 4 Best & Genuine Ways

Internet Se Paise Kaise Kamaye? Internet पर पैसे कमाने के हजारों तरीके है  लेकिन अगर हम यह बात करे कि इनमे से सबसे आसान तरीका कौन सा या कौन से है तो अलग अलग लोग आपको अलग अलग जवाब ही देंगे। 

 

लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि  internet पर पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका कौन सा है और कैसे आप आसानी से पैसे कमा सकते है और इन तरीको में क्या क्या कमिया है ?

 

इनमे से एक भी तरीका इतना भी आसान नहीं है कि आपको मेहनत ही ना करनी पड़े, क्योंकि बहुत से लोग ऐसे तरीकों को खोजते रहते है जिसमे उन्हें मेहनत भी ना करनी पड़े और लाखों कमाना चाहते है। अगर आप भी ऐसे ही लोगो में से है तो आपको शायद अपना समय बर्बाद कर रहे है। 

 

आज मैं इस article में उन सभी तरीकों के बारे में बताऊंगा जो internet से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके है और जिनका use मैं भी earning करने के लिए करता हूँ। तो चलिए जानते उन तरीकों के बारे में जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है। 

 

 

internet se paise kaise kamaye


1. Freelancing - 


जी हाँ। freelancing ही internet पर पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है। अब आप में से कुछ लोग यह नहीं जानते कि freelancing क्या है और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है और यह तरीका सबसे आसान तरीका कैसे हो सकता है, Freelancer क्या होता है? तो इन सबके जवाब जाने के लिए हम सबसे पहले यह जानते है कि एक freelancer किसे कहते है?

 

Freelancer क्या होता है?  


freelancing kaise kare


एक freelancer वो होता है जो internet पर अपनी कुछ skills की मदद से earning करते है और वह skill कोई भी हो सकती है जैसे data operator, proofreading, article writing, marketing, graphic designing, video editing आदि। 

 

एक freelancer का working contract काफी छोटा होता है क्योंकि इसमें आप किसी person के लिए या फिर किसी company के लिए permanently काम नहीं करते। आप एक छोटा सा project करते है और उसके पैसे आपको दे दिए जाते है। अगर आप यह जान गए है कि freelancer कौन होता है तो अब यह भी जान लीजिये कि freelancing क्या होती है। 

 

Freelancing क्या होती है?  


Freelancing एक ऐसा तरीका जिसमे आप किसी person या company के लिए contract base पर कम समय के लिए काम करते है उसे freelancing या freelance job कहते है। 

 

आज internet और technologies के ज़माने में freelancing ही सबसे popular हो गयी है क्योंकि इसमें आप ही अपना काम करने का समय तय करते हो, आपको कही बाहर जाने कि भी जरूरत नहीं होती (कुछ परिस्थितियों में), और आपको पैसे आपके काम ख़तम होने के बाद तुरंत मिल जाते है। 

 

इसीलिए हमने freelancing को पहले स्थान पर रखा है क्योंकि इसमें हमे काम ख़तम होने के तुरंत बाद ही पैसे दे दिए जाते है। 

 

do freelancing anywhere

 

 

हाँ! यह इतना भी आसान नहीं है क्योंकि freelancing के लिए  काम करने की कुछ skills भी होनी चाहिए और इसमें आपकी expertise भी काफी बढ़िया होनी चाहिए। आपकी skills में आपकी mastery ही आपको एक अच्छा freelance portfolio बनाने में मदद करेगी जो आपके future में और ज्यादा earning करने में फ़ायदेमंद साबित होगी। 

 

इसके बाद बात करते है कि freelancing में आपको किस तरह की jobs करने को मिल सकती है?

 

Freelancing आप कौन कौन सी jobs कर सकते है?

 

इसका जवाब बिल्कुल simple है, जिस skills की demand online world में ज्यादा होती है आप उन skills से related freelance jobs कर सकते है।

 

उदाहरण के लिए अगर आप एक graphic designer है तो आप किसी के लिए logo बना सकते है, info graphics और अन्य दूसरे graphics, identity cards, Facebook cover, YouTube thumbnail, eBook cover, blog banner, Instagram post आदि graphic design skill से related कोई भी job कर सकते है। 

 

आपको यह जानने की जरूरत है कि आप किस field या category में freelancing कर सकते है जिसकी list मैंने आपको निचे बताई है -

 

  • Computer & IT
  • HR & Recruiting
  • Data Entry
  • Accounting & Finance
  • Project Management
  • Technical Support
  • Editing, Proofreading, and Writing
  • Analyst
  • Software Development
  • Administrative

 

ये सभी वो field है जिनकी online world में freelancing jobs में काफी demand है इनसे related कोई भी skill सीख कर आप एक अच्छा freelance career बना सकते है। 

 

2. Blogging -

 

Blogging ऐसा दूसरा तरीका है जिसमे आप effectively और ज्यादा पैसे कमा सकते है। इतना ही नहीं, अगर आप चीज़े जल्दी सीखते है और आपका इसी field में कुछ ज्यादा interest हो तो आप अपना blogging business भी शुरू कर सकते है। 

 

Blogging एक ऐसी कला है जिसमे आप internet पर regularly content publish करते है और web traffic के जरिये पैसे कमाते है। इसमें आपको एक blog की जरूरत होती है जिसके जरिये आप different web pages create करते है और उस पर content publish करते है। चलिए blog के बारे में थोड़ा गहराई से और जानते है। 

 

Blog क्या है?

 

blogging kya hai

 

एक blog एक website ही होता है जिसमे regularly high quality और useful content publish किया जाता है ताकि website पर  ज्यादा ज्यादा traffic attract किया जा सके और पैसे कमाए जा सके। इस article में हम यह भी सीखेंगे कि एक blog कैसे बनाया जाता है और उससे पैसे कैसे कमाए जाते है? लेकिन उससे पहले हम blogging के कुछ फायदों के बारे में जान लेते है। 


Blogging के क्या फायदे है?


  • Blogging के जरिये आप दुसरो को valuable information provide कर सकते है और लोगो को कोई skill भी सीखा सकते है। 
  • Blogging करके आप खुद को दुसरो के सामने express कर सकते है। 
  • Blogging के जरिये आप एक part time income और full time income दोनों ही कमा सकते है। 
  • Blogging एक ऐसी skill है जो आपको दूसरी बहुत सी चीज़े भी सिखाती है जैसे कि आप एक अच्छे writer बन जाते है और आप कम शब्दों में अपने आप को अच्छे से express कर सकते है। 
  • Blogging  कोई 9 से 5 की job नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस समय blogging कर रहे है। इसमें सिर्फ consistently article publish करने की जरूरत होती है। 
  • Blogging का earning potential दूसरी jobs  से कही ज्यादा है, आप इसमें करोड़ो भी कमा सकते है या सिर्फ इसे part time income का एक ओर source बना सकते है। 
  • Blogging एक ऐसी field है जिसमे आप दूसरी कुछ important skills भी सीख जाते है जैसे कि online marketing, e-commerce marketing, social media marketing, search engine optimization, etc.

 

तो अब बात करते है कि एक blog कैसे बनाया जाता है। 

 

एक blog कैसे बनाये?

 

एक blog बनाने के लिए आपको लगभग तीन  चीज़ो की जरूरत होती है -

 

  • Domain Name 
  • Hosting 
  • Platform/CMS (content management system)

 

Domain Name आपकी website का official name और URL होता है। यह आपका web address होता है जिसे search engines में search करके लोग आपकी website पर पहुँचेंगे।  

 

अगर आप internet पर अपनी website चाहते है तो आपको एक host की जरूरत पड़ती है जो आपकी website की files, images, documents, content आदि को safe, secure और internet पर रन करता है। दूसरे शब्दों में एक hosting आपकी web files को internet पर manage करती है जिसे कि user आपकी website और blog के साथ अच्छे से interact कर पाए।

 

CMS का पूरा मतलब content management system होता है जो हमारे द्वारा create किये गए content को online manage करता है। यह हमारी website या blog को एक shape, look और design देता है और यह भी सुनिश्चित करता है कि जब कोई हमारी website के बारे में google पर search करे या फिर हमारे blog के url पर click करे तो वह हमारी website पर ही पहुंचे। 

 

एक proper और बढ़िया blog बनाने के लिए और उससे पैसे कमाने के लिए आप हमारे दूसरे in depth high quality articles का सहारा ले सकते है। 

 

3. Influencer Marketing -

 

influencer marketing

 

 

Influencer marketing social media marketing की एक form है जिसमे हम अपनी expertise और knowledge के जरिये products और services को promote और endorse करते है। ये products और services किसी बड़ी company के भी हो सकते है और किसी individuals के भी। 

 

आमतौर पर ज्यादातर influencers के पास उनकी खुद की targeted audience और niche audience होती है, इसलिए companies इनके साथ काम करना चाहती है। 

 

Influencers products को check करते है, अपनी audience में product या brand की awareness create करते है और उन्हें products और services खरीदने के लिए influence करते है। 

 

Influencer marketing के जरिए आप कितने पैसे कमा सकते है?

 

Influencer marketing ऐसा तरीका है, जिसके जरिये लोग लाखों और करोडो में भी कमा सकते है। आप top paid Instagram models के बारे में एक बार google search कर ले, कि वे एक post के कितने पैसे charge करते है?

 

Influencer marketing में पैसे इस बात पर निर्भर करते है कि आपके पास कितनी engaged audience है, क्योंकि engaged audience ही companies को बेहतर results दे सकती है। 

 

इसके साथ साथ आपकी audience की niche भी आपकी earnings increase कर सकती है। 

 

उदाहरण के लिए अगर आप health niche या health related content बनाते है, तो इसमें companies उनके products promote करने के अच्छे पैसे देती है। 

 

4. Affiliate Marketing -

 

Affiliate marketing ही एकलौता ऐसा तरीका है जिसके जरिये आप बहुत सारे पैसे एक साथ कमा सकते है लेकिन यह सबसे मुश्किल भी है। E-com के trend के बढ़ने के साथ लोगो का internet से जुडी लगभग हर छोटी बड़ी चीजों पर ध्यान आकर्षित हो रहा है। इसलिए बहुत से लोग यह जानना चाहते है कि affiliate marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है ?

 

Affiliate marketing क्या है?

 

affiliate marketing kya hai

 

 

Affiliate marketing एक ऐसी process है जिसमे हम दुसरो लोगो के और कंपनियों के products और services की marketing करते है और जब कोई product और services बिकती है तो कंपनियों द्वारा हमें उनके profit का कुछ commission दिया जाता है, इसे ही affiliate marketing कहते है। 

 

Affiliate marketing का earning potential online earning किये जाने वाले दूसरे तरीकों से कई ज्यादा है और दूसरे तरीकों से ज्यादा मुश्किल भी है।

 

Affiliate marketing कैसे काम करता है?  


Affiliate marketing कुछ levels पर काम करती है जिसके बारे में मैंने निचे बताया है –

 

  1. The Seller or Product Creator or Merchant
  2. The Affiliate or Marketer
  3. The Consumer or Customer

 

चलिए इन्हे थोड़ा गहराई से समझते है। 

 

The Seller or Product Creator –

 

एक seller ही वो होता है जो customers के लिए product बनता है और seller कोई भी हो सकता है जैसे कोई individual या फिर कोई बड़ी company और brand भी। वैसे ही उनके द्वारा बनाया गया product कुछ भी हो सकता है जैसे कोई physical object या कोई service या फिर कोई video course भी हो सकता है।

 

Seller का काम product को अच्छे से create करना होता है इसमें उसे product को बेचने के लिए marketing नहीं करनी पड़ती।

 

The Affiliate or Marketer –

Product creator की तरह ही affiliate भी कोई individual हो सकता है या कोई company भी। इसे हम advertiser कह सकते है। इसमें affiliate का काम product की marketing करना और उसे potential customer तक promote करना होता है यह affiliate की ज़िम्मेदारी होती है। जब affiliate द्वारा promote किये गए product को कोई खरीदता है तब product creator affiliate को उसके काम के लिए commission देता है। 

 

इसमें affiliate को बहुत मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि उसे एक specific audience को ही कम्पनियो के product बेचने होते है, इसलिए इस specific audience को niche कहते है। इसमें affiliate को अपनी niche के interest से related product promote करने पड़ते है जोकि बहुत time consuming होता है। 

 

The Consumer or Customer –

 

आखिर में इसमें सबसे अहम भूमिका customer या consumer की होती है जो affiliate द्वारा promote किये गए product को खरीदते है। इससे customer को कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके द्वारा purchase किये जाने वाले product को उनके लिए promote किया गया है क्योंकि इसमें customer का कोई नुकसान नहीं है। जब consumer product को खरीद लेता है तो product creator और affiliate उसके profit को आपस में बाट लेते है। 

 

तो अब आपके मन कोई सवाल आ रहे होंगे कि आखिर इन सब के बीच में आखिर affiliate को (यानिकि हमे) पैसे किस हिसाब से दिए जाते है? क्या हमें सिर्फ product बेचने पर ही पैसे ही मिलेंगे या फिर हमें कुछ और भी काम करना पड़ेगा। चलिए आगे पता लगते है। 

 

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

 

affiliate marketing se paise kaise kamaye

 

Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आप तीन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है?

 

  • Build a blog 
  • Promote affiliate market products on youtube
  • Become an Influencer

 

इन सभी तरीकों के बारे में गहराई से जानने के लिए आप affiliate marketing के ऊपर दूसरे in depth quality articles पढ़ सकते है। 

 

यह भी पढ़े।



Conclusion -

 

Internet पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन ज़्यादातर लोग सिर्फ आसान तरीकों के बारे में ही खोजते रहते है। लेकिन मैं आपको बता दूँ कि बढ़ते competition के कारण ऐसा कोई भी तरीका internet पर मौजूद नहीं है जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है। 

 

ये कुछ ऐसे तरीके है जिनमे एक बार मेहनत करने पर यह आपको दूसरे किसी method से ज्यादा पैसे कमा कर दे सकते है और इनसे आप longterm में भी काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। 

 

अगर आपको इस article में provide की गई information useful और valuable लगती है तो आप इसे लोगो के साथ share कर सकते है और इस article से related कुछ सुझाव देना चाहते है तो आप comments कर सकते है।

 

 

 

 

 

 

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने