SWOT Analysis in Hindi | Importance of SWOT in Business 2023

अलग अलग लोगो के लिए उनके लक्ष्य प्राप्त करने का तरीका अलग हो सकता है लेकिन कुछ ऐसी चीज़े और techniques है जो किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक जैसी ही रहती है। 

 

तो आप इन strategies और techniques का पता कैसे लगा सकते है? 

 

इस article में मैं आपको SWOT analysis in Hindi के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप किसी goal को प्राप्त करने, खुद को बेहतर बनाने या अपनी organization में grow करने के लिए plans और strategies बना सकते है। 

 

swot analysis kya hota hai

 

    SWOT Analysis in Hindi | What is Swot Analysis?

     

    SWOT analysis एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिये आप किसी person, organization या किसी goals की strengths, weaknesses, opportunities और threats को analyze कर सकते और उनका सही इस्तेमाल अपने लक्षयों को पाने के लिए करते है। 

     

    SWOT analysis के जरिये आप जो कुछ भी कर रहे है, उसमे क्या खामिया है, आप इन्हे कैसे काम कर सकते है, किसी काम को करने में क्या खतरा है, आप उससे कैसे निपट सकते है, या उस कार्य को ओर भी बेहतर तरीके से कैसे किया जा सकता है, इन सारी चीज़ो को ध्यान में रखकर काम कर सकते है। 

     

    आसान शब्दों में SWOT का पूरा मतलब Strengths, Weaknesses, Opportunities और Threats है और इसलिए SWOT analysis किसी व्यक्ति, business और किसी महत्वपूर्ण कार्य के इन चार पहलुओं का आकलन करने की एक तकनीक है।

     

    SWOT analysis इतना जरूरी क्यों है? | Importance of SWOT Analysis

     

    आजकल information का विस्तार इतनी तेजी से हो रहा है कि आपको समय के साथ साथ चलने में और दूसरे लोगों के साथ compete करने में दिक्कत होती है। 

     

    इससे हमारी personal और professional दोनों life effect होती है। इसलिए हमें कुछ चीज़े बेहतर तरीके से करनी होती है जिसके लिए हम SWOT analysis की मदद लेते है। SWOT analysis के कुछ फायदे निचे दिए गए है -

     

    swot stretegic analysis

     

     

    • इसकी मदद से आप यह पता लगा सकते है कि आप जो भी काम कर रहे है उसे सही से कर रहे है या नहीं। 
    • SWOT के जरिये आप यह जान सकते है कि आपका लक्ष्य क्या है और आप उसे कैसे प्राप्त कर सकते है। 
    • आपके कार्य में कौन कौन सी कमियां है और आप इन्हे कैसे दूर कर सकते है। 
    • ऐसी कौन सी चीज़े है, जो आपके लक्ष्य और कार्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है या आपके लक्ष्य में बाधा बन सकती है। 
    • इससे आप अपनी ताक़तों और कमज़ोरियों का पता लगाकर खतरे का सामना कर सकते है। 
    • आप किन किन अन्य opportunities को grab कर सकते है। 
    • आप अपना कार्य सबसे बेहतर तरीके से कैसे कर सकते है। 

     

    SWOT Analysis कैसे करे? | How to do SWOT Analysis?

     

    SWOT analysis करने के लिए आपको एक 2x2 matrix बनानी होती है, जिसका प्रत्येक box SWOT के चार पहलुओं को दर्शाता है, जैसा कि आप निचे चित्र में देख सकते है। आप SWOT analysis के लिए अपने friends या दूसरे लोगो का भी सहारा ले सकते है, क्योंकि अगर आप अकेले ही सारी चीज़ो को brainstorm करने लगेंगे तो बहुत सी चीज़ो को miss कर देंगे। 

     

    चलिए अब गहराई से चीज़ो का विश्लेषण करते है और पता लगाते है कि ऐसे कौन कौन से प्रश्न है जिन्हे आपको अपने analysis में पता करना है और उन्हें हल करना है।

     

    SWOT Analysis

     

    Strengths - आपकी ताकते। 


    आपकी ताकते और strengths आपकी वो चीज़े और कार्य है जो आप अपने compactors से भी बेहतर करते है। इसलिए आपको इस section में केवल उन चीज़ो को ही लिखना है जिनमे आप दूसरों से बेहतर है। यह आपकी कोई खूबी हो सकती है, आपके काम करने का तरीका भी हो सकता है या फिर आपका नज़रिया। 

     

    आपकी strengths ही यह तय करती है कि आप दूसरों की अपेक्षा अपने goals को कितनी जल्दी प्राप्त कर सकते है, इसलिए आपको अपनी strengths के हर एक पहलू को बेहतर बनाते रहने का प्रयास करना चाहिए। 

     

    इसी प्रकार पता लगाइये कि आपके business में कौन सी ऐसी unique qualities है, जो दूसरों में नहीं है और इन सभी qualities को strengths वाले box में आपको लिखना है। 

     

    Weaknesses - आपकी कमजोरियां। 

     

    अब आपकी कमियां जाने की बारी है। ध्यान रहे, अपनी कमियों के बारे में पता लगाते वक्त आपको बिलकुल ईमानदार रहना है, क्योंकि SWOT analysis आपको तभी improve कर सकता है, जब आप खुद के प्रति ईमानदार रहेंगे और अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे। 

     

    Strengths की अपेक्षा weakness बिलकुल opposite होती है, क्योंकि इसमें आप यह पता लगाने का प्रयास करते है जिस काम में दूसरे लोग या organization आपसे बेहतर है। यह आपके लोग, आपके relations, resources, qualities और आपके काम करने का तरीका भी हो सकता है। 

     

    इसलिए गहराई से विचार कजिये कि दूसरे लोग आप में कौन कौन सी कमिया देखते है और उनमे ये कमिया क्यों नहीं है और वो कैसे इन कमियों को दूर करते है। Carefully इन सभी चीज़ो को weakness के box में लिखिए। 

     

    Opportunities - आपके अवसर। 

     

    Opportunities को हम अवसर या मौके के के रूप में जान सकते है। यह वह मौके और अवसर होते है जो काम करते वक्त या किसी situation में हमारे सामने एक positive condition के रूप में आते है। 

     

    ये आमतौर पर आपके काम का बाहरी हिस्सा होता है और भविष्य में आपके साथ क्या positive हो सकता है या आपके लिए क्या फायदेमंद हो सकता है, इसका एक छोटा सा नजरिया प्रस्तुत करते है। 

     

    समय रहते इन अवसरों को प्राप्त करने से आपका विकास अच्छे से हो सकता है और आप कम resources से ज्यादा output भी निकल सकते है। 

     

    इसलिए अच्छे अवसरों को प्राप्त करने का एक नजरिया बनिए और अपने काम तथा परिस्थितियों को कैसे improve करना है, इस बारे में सोचते रहिये। आपके द्वारा लिया गया एक छोटा सा action भी results में बहुत बड़ा difference ला सकता है। 

     

    इसी तरह आप दूसरो या अपने competition के अवसरों पर भी विचार कर सकते हो और यह पता लगा सकते हो कि आपके competition के मुकाबले आपको क्या क्या फायदे मिले है। 

     

    Threats - आपकी मुश्किलें।  

     

    Threats वो सभी मुश्किलें है जो आपके सामने आएँगी या जो आपके काम या लक्ष्य पर negative प्रभाव डाल सकती है। 

     

    ये वो situations और conditions होती है, जिनके बारे में अनजान रहते है और ये आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। आपको यह पता नहीं होता कि आपको किन मुश्किलों का सामना करना पड सकता है लेकिन फिर भी आपको इनका सामना करने के लिए तैयार रहना होता है। 

     

    आप कुछ हद तक अंदाजा लगा सकते हो या दूसरो से भी सीख सकते हो कि आपको किन किन threats का सामना करना पड सकता है। 

     

    इसलिए अपने competitors के actions पर विचार कीजिये और समझिये कि वो किसी particular problems को कैसे solve कर रहे है। लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि उनके लिए जो काम आया है वह आपके लिए शायद काम ना आये। 

     

    इसलिए आपने आपको, अपनी ताकतों, अपनी कमजोरियों और अवसरों को अच्छे से explore करके और उन पर विचार करके, आप इन threats का भी सामना कर सकते है। 

     

    SWOT Analysis का use कैसे करे। | How to Use SWOT?

     

    एक बार जब आप चारो aspects के बारे में लिख लेते है तो आपको काम करने के लिए एक लम्बी lists तैयार हो जाती है। 

     

    जैसे कि आपको अपनी strengths को और मजबूत करना है, अपनी weaknesses को कम करना है या दूर करना है, threats का सामना करना है और उन अवसरों को भी प्राप्त करना है जो आपके higher results achieve करने में मदद करेंगे। 

     

    लेकिन इससे पहले कि आप इन सभी चीज़ो पर action ले, आपको इन चारो aspects के बीच का relation भी समझना है। 

     

    उदाहरण के लिए, क्या आप अपनी कुछ strengths का प्रयोग आगे के अवसरों को खोलने के लिए कर सकते हैं? और, क्या आप इन अवसरों के जरिये अपनी कमजोरियों या मुश्किलों का सामना करने के लिए कर सकते हो। 

     

    इलसिए इन पर भी विचार करना आवशयक है। अब आपके पास ऐसी बहुत सी चीज़े है जिन पर आपको काम करने की या focus करने की आवश्यकता है। 

     

    Bonus -

     

    आप हमारे द्वारा तैयार की गई इस SWOT analysis template का use जरूर करे, जो आपको अपना perfect SWOT analysis तैयार करने में मदद करेगी। 

     

    SWOT Analysis worksheet

     

    यह भी पढ़े।



    Conclusion -


    SWOT analysis चीज़ो को improve करने का एक powerful tool है। हम इस tool का इस्तेमाल life के अनेक aspects में कर सकते है, अब चाहे वह कोई business हो या फिर कोई personal improvement भी हो सकती है। 

     

    यह आपको वह सब चीज़े जानने में मदद करता है जो शायद ही आप चीज़ो के बारे में जानते है या खुद के बारे में जानते है। 

     

    SWOT analysis का use करने का main कारण अपनी कमियों को दूर करके, और ज्यादा से ज्यादा अवसरों को प्राप्त करके, ज्यादा output और results निकलना है। 

     

    इसलिए आपको इस पर विचार करना ही चाहिए और अपनी life में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इसका इस्तेमाल करना ही चाहिए। 

     

    Add a comment -

     

    मुझे उम्मीद है कि आपने इस article से कुछ न कुछ जरूर सीखा होगा। हमें comments में बताये कि यह article आपके लिए कितनी helpful साबित हुआ है। 

     

    अगर यह article फायदेमंद है तो आप इसे लोगों के साथ share कर सकते है और अगर आप इस article से संबंधित हमें कुछ भी बताना चाहते है तो आप हमें comments में सुझाव दे सकते है। 

     

    आपके सुझाव हमारे लिए जरूरी है, ये हमें motivate करते है और हमें ऐसी ही in-depth articles create करने के लिए inspire करते है। 

     

    Thank You for reading this Guide!

     

     

     

     

     

     

    0 टिप्पणियाँ

    एक टिप्पणी भेजें

    Post a Comment (0)

    और नया पुराने