Backlink Kaise Banaye | Backlink बनाने के लिए 5 बेहतरीन Tips

Backlink Kaise Banaye? Ahrefs की एक study के अनुसार एक web page के पास जितने ज्यादा backlinks होते है, तो उसे उतना ही ज्यादा search traffic Google से मिलता है। Backlinks के बारे में ऐसा क्या है जो इन्हे इतना महत्वपूर्ण बनाता है। इस article में हम जानेंगे कि backlinks क्या है, ये कैसे काम करते है, backlinks क्या importance रखते है और आप अपनी website के लिए backlinks कैसे बनाएंगे?

 

Google और दूसरे search engines backlinks को किस web page के लिए एक तरह से "votes" के रूप में गिनते है। Google मानता है कि एक web page के पास जितने ज्यादा backlinks होंगे वह search engines में उतनी ही high rankings पाने का हक़दार है। 

 

ऐसा क्यों है इसको समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि backlinks क्या है? तो चलिए जानते है -

 

backlinks kaise banaye

 

Backlink क्या है? | Backlink kya hai?

 

एक backlink दूसरी website पर एक ऐसा link होता है जो हमारी website को point करता है। Backlinks वो 'inbound links' और 'incoming links' होते है जो हमें दूसरी websites से मिलते है। 

 

दूसरे शब्दों में backlinks एक तरह की "vote" होती है जो एक website दूसरी website को देती है। प्रत्येक vote search engines को यह बताती है कि इस web page का content useful, valuable और search engines में rank करने के लिए worthy है। Backlink Kaise Banaye?

 

Backlinks website के लिए इतने important क्यों है?

 

search engine rankings

 

Internet पर मौजूद सभी web pages में से लगभग 91% web pages कभी organic traffic नहीं generate कर पाते, और ऐसा इसलिए है क्योंकि इन web pages के पास backlinks नहीं होते। आप इस fact से भी backlinks की importance का अनुमान लगा सकते है। 

 

Backlinks एक important ranking factor है, इसके बावजूद भी internet पर लगभग 55.24% web page ऐसे है जिनके पास कोई single backlink भी नहीं है। 

 

Backlinks search engines और user दोनों के लिए important है। यह search engine को website की authority और relevancy के बारे में बताता है। Google और दूसरे search engines backlinks का use website की authority जानने के लिए करते है। Website authority को एक तरह से आप online reputation भी समझ सकते है। 

 

अगर कई website आपकी website या web pages को link करती है, तो इससे search engines को यह signal जाता है कि आपका content काफी useful और valuable है और search engines में higher ranking के लिए worthy है। 

 

Backlinks कितने type के होते है?

 

Backlinks mainly दो तरह के होते है जिसमे से एक ज्यादा valuable होता है और एक कम valuable होता है। चलिए जाते है उनके बारे में। 

 

एक no follow backlink search engines को ignore करने का signal देता है। इस तरह के backlinks एक website से दूसरी website पर किसी प्रकार की कोई value transfer नहीं करते। इसलिए ये आपकी website की search ranking पर कोई प्रभाव नहीं डालते। No folllow tag वाले backlinks आपकी website के लिए बिलकुल भी फ़ायदेमंद नहीं होते। 

 

Do follow backlinks वो backlinks होते है जो search engines को ranking signal देते है और आपको इसी तरह के high quality do follow links अपनी website के लिए बनाने में मेहनत करनी है। जी हाँ। High quality do follow backlinks जो आपकी search engines ranking improve करने में मदद करते है। 

 

कुछ साल पहले तक backlinks quantity ही search engines में website की ranking और popularity का indicator थी, लेकिन Google की कुछ algorithm updates के बाद search engines high quality backlinks को ज्यादा preference देते है। Backlink Kaise Banaye?

 

High Quality Backlinks क्या होते है?

 

Google का यह मानना है कि search engines को इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपकी website पर कितने backlinks है, बल्कि search engine यह भी measure करता है कि ये links कहाँ से आ रहे है?

 

what are high quality backlinks

 

सीधा सा जवाब यह है कि Google अब high quality backlinks को ही एक ranking factor समझता है और आपको ऐसे high quality backlinks को बनाने में मेहनत करनी चाहिए। लेकिन क्या आप जानते है कि High quality backlink किसे कहा जाता है?

 

1. High-quality backlinks reputed और authority website से मिलते है। 

 

जरा ध्यान से सोचिये कि आपको एक backlink एक ऐसी website से मिलता है जो बस 2 या 3 महीने के अंदर ही बनी होगी और एक backlink ऐसी website से मिलता है जो सालो से internet पर exist करती है और worldwide और अपनी country में उसकी alexa ranking काफी अच्छी है। कौन सा link ज्यादा value रखता होगा? 

 

"Domain authority" यह एक ऐसा concept है जिससे आप यह पता लगा सकते है कि एक website किसी particular niche में कितनी value, reputative और trustworthy है। Website की authority जितनी ज्यादा होती है वह backlinks के जरिये उतनी ही value दूसरी site को transfer करती है। 

 

जब आपको किसी high authority website से backlink मिलेगा उसके बाद आप जल्द ही अपने organic traffic में increase देखेंगे। इसलिए अपना focus आप पूरी तरह high authority website के साथ backlinks बनाने में लगाइये।  

 

2. हमेशा उसी site के साथ backlinks बनाइये जो आपकी website के topic और niche से related हो। 

 

इसका कोई मतलब नहीं बनता कि आपकी website online marketing niche पर आधारित है और आप एक healthcare website के साथ backlink बना रहे है। Google का algorithm अब बहुत smart हो चुका है वह इतना तो पता लगा सकता है कि आपको जिस website से backlink मिला है उसका आपकी website के topics के साथ कोई संबंधन्ध ही नहीं है। 

 

Google उन्ही website के backlinks को ज्यादा value देगा जिसकी niche आपकी website के साथ relate करती होगी। इसलिए आप यह भी कह सकते है कि एक high quality backlink उसे कहा जाता है जो आपकी website की niche वाली दूसरी website से मिले हो।  

 

3. एक do follow link ही high quality backlink कहा जा सकता है। 

 

जैसा की मैंने ऊपर बताया ही है कि Google और दूसरे search engines एक no follow tag वाले link को ignore करते है। इसका मतलब यह है कि search engines के algorithms एक no follow tag वाले link को किसी तरह की कोई value transfer नहीं करते। 

 

Internet पर मौजूद ज्यादातर links do follow links होते है लेकिन algorithms की updates के बाद कुछ ऐसे links को no follow consider कर दिए गए है जो लोग आसानी से बनाते है। जैसे -

 

  • Blog Comments 
  • Paid Links 

 

तो इसलिए आपको do follow link बनाने के लिए मेहनत करनी होगी। 

 

4. आप जिस website के साथ backlink बना रहे हो उसके साथ आपने पहले कभी backlink नहीं बनाया हो।

 

मान लेते है कि आपने किसी website के साथ एक backlink बनाया है और उसके कुछ समय के बाद उसी website के साथ आपने 4 से 5 backlinks और बना लिए है तो क्या वो 4 से 5 backlinks उस पहले backlink के समान value रखते होंगे। जी नहीं। Backlink Kaise Banaye?

 

Google इस बात को भी समझता है। आप बताइये कि कौन सी situation ज्यादा powerful है कि आपको 10 backlinks 10 अलग अलग website से मिले है या फिर 10 backlinks एक ही website से मिले हो।

  

इसलिए कोशिश करिये कि आप एक website से एक ही backlink प्राप्त करे और ऐसा आप अलग अलग website के साथ कर सकते है। 

 

अगर आप backlinks बनाते समय इन चारो बातो का ध्यान रखेंगे तो इसके results जल्द ही आपके सामने होंगे। 

 

तो अब आपने यह जान लिया है कि किस type के backlinks आपकी google ranks improve कर सकते है? अब यह भी जान लेते है कि आप इन high quality backlinks को कैसे बनाएंगे। 

 

High quality backlinks कैसे बनाये। | Backlink kaise Banaye?

 

अपनी website के लिए backlinks बनाने में समय और मेहनत दोनों लगते है और backlinks को पूरी तरह ignore भी नहीं कर सकते। Bcklinks बनाना मुश्किल तो है लेकिन कुछ बातो को ध्यान में रखने से आपको इस process को आसान कर सकते है, जिसके बारे में मैंने निचे बताया है। 

 

Step 1 - Create content जो link करने लायक है। 

 

create content that gets backlinks

 

 

सबसे पहला thumb rule, आपको ऐसा content create करना होगा जो linkable हो यानि link करने लायक हो। बिना quality content के link building करना बेहद मुश्किल है। जरा सोचिये अगर आपका content user की life में कोई value add नहीं करता तो वो आपके content को क्यों link करेंगे। 

 

एक study के अनुसार genuine और high quality content को 54.37% ज्यादा backlinks प्राप्त होते है और ये सभी backlinks natural links होते है। इसलिए list post, how to guide, why post, और ultimate guide जैसे articles और post create करने पर focus करे। इसमें आप infographics और videos भी add कर सकते है। 

 

Infographics backlinks के number increase करने में काफी मदद करते है। इस तरह का content जिसमे कुछ हजार शब्दों में topics की छोटी से छोटी detail भी शामिल होती है, एक linkable content कहा जा है। 

 

लोगो को आपका content link करने का कोई reason दीजिये। अगर आपका content helpful और valuable है तो लोग आपके content को link जरूर करेंगे। Backlink Kaise Banaye?

 

Step 2 - Start Guest Blogging 


start guest posting regularly


Guest blogging backlinks बनाने की genuine strategy है लेकिन इसमें भी आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होता है। सबसे पहले आप यह जान ले कि guest blogging क्या है?

 

Guest blogging एक ऐसी strategy है जिसमे आप अपने blog की बजाय दूसरे लोगो के blog के लिए post और articles लिखते है और blog owner आपको उसमे अपनी website के 1 या 2 links place करने की permission देता है। 

 

इसमें सबसे बड़ा challenge यह होता है कि आप guest blogging के लिए blog कैसे find करेंगे और उन्हें आपका article उनकी website पर post करने के लिए कैसे मनाएंगे? 

 

आप उन्ही लोगो के साथ backlinks बनाये जो आपके competitors है और जिनके पास आपके blog की niche से related topics पर ही blog है। उन्हें contact कीजिये और email send कीजिये और अपनी website पर invite कीजिये और फिर उसके बाद guest post के लिए पूछिए। 

 

अगर आप useful, valuable और quality content create करते है तो वो जरूर आपकी guest post accept कर लेंगे। Guest post की acceptance के chances increase करने के लिए आपको लगातार अपने blog और उसके content पर मेहनत करते रहना होगा। 

 

Step 3 - Broken link building method का use कीजिये। 

 

404 error - page not found

 

 

Internet लगातार grow करता रहता है और इस पर बने web pages delete भी लगातार delete होते रहते है। Broken links उन web pages के links होते है जो delete हो चुके होते है। इससे publisher और user दोनों को ही problems होती है क्योंकि इससे user experience ख़राब हो जाता है। 

 

इसके बावजूद भी ये exist करते है क्योंकि website owner के पास उन्हें update करने का समय नहीं होता। Broken links की problems solve करने में काफी समय लगता है। पर यह उसके लिए जरूर फ़ायदेमंद है जो अपनी website के लिए backlinks create करना चाहते है। 

 

आपको बस इतना करना है कि Broken links को ढूंढना है, उस पर content create करना है और उन लोगो को reach out करना है जिन्होंने इन pages को कभी link किया था और उन्हें आपको अपने content का link देना है। 

 

इस strategy का सबसे important part यह है कि ऐसे broken links ढूंढने है जिस पर आप आसानी quality content create कर सके, नहीं तो इस process में आपका काफी समय invest करना होगा। 

 

Step 4 - अपने Competitors की research कीजिये। 

 

niche market research

 

 

लगभग हर niche में competitors होते है और आपकी website के भी कुछ competition जरूर होंगे। इसलिए आपको बस एक simple सा काम करना है।

 

आपको अपने competitors की research करनी है कि उन्होंने किस तरह अपने backlinks बनाये है और किस किस website पर उनके links है। इसके बाद आपको अपने competitors से ज्यादा valuable और useful content create करना है और उन लोगो को link करने के लिए email send करना जिन्होंने आपके competitors को link किया हुआ है। 

 

यह एक तरीका जिससे आप आसानी से अपनी website के लिए link build कर सकते है। जाहिर है आपको great content create करना है और उन लोगो को reach out करना है जिहोने आपके competitors को link किया हुआ है, जिसमे काफी समय लगता है। पर link building की यह सबसे genuine strategy है। 

 

यह भी पढ़े।



Conclusion - 

 

Link building काफी मुश्किल है लेकिन अपनी website को अच्छे से grow करने के लिए आपको इसमें मेहनत जरूर करनी होगी। Link building में thumb rule यह है कि आपको सबसे valuable और great content create करना है। इसके बिना आप succeed नहीं कर पाएंगे। 

 

आपके दूसरे bloggers और website owners के साथ relation कैसा है, यह भी link building को काफी boost दे सकता है क्योंकि आप आसानी से guest post कर सकते है। आपको कोशिश यह करनी है कि आप जिस किसी के साथ भी backlink बनाना चाहते है वह सभी genuine और natural links ही होने चाहिए। 

 

 

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने