Fiverr Se Paise Kaise Kamaye? Internet से पैसे कमाना आज के समय में बहुत आसान हो गया है और freelancing internet पर पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिससे लगभग प्रत्येक व्यक्ति अपनी skill और हुनर के जरिये पैसे कमा सकता है।
इस article में मैं आपको बताऊंगा कि Fiverr kya hai और आप कैसे freelancing के जरिये fiverr से पैसे कमा सकते है?
आपको शायद मेरी यह बात हैरान कर दे कि 61% freelancers जो की लाखों में रूपए कमाते है उनके पास सिर्फ 2 या 3 ही skills होती है। Internet पर ऐसी 100 से भी ज्यादा websites है जो freelancers को पैसे कमाने में मदद करती है लेकिन आज इस आर्टिकल में हम जिस website के बारे में जानेंगे उसका नाम fiverr है।
Fiverr freelancers के लिए दुनिया का सबसे बड़ा marketplace है जिसमे रोजाना लाखों लोग अपनी skills या services बेचते और खरीदते है। अब आप यह जानना चाहते होंगे कि दुनिया भर के freelancers ऐसा कैसे करते है?
मैं आपको इस article में सब कुछ बताऊंगा जो कि एक freelancer को जानने की जरूरत होती है। सबसे पहले हम शुरू करेंगे कि fiverr क्या है और यह कैसे काम करता है, freelancers इस पर कैसे काम करते है, वो कोन कौन सी skills और हुनर है जिनके fiverr पर बेच सकते है और अच्छे खांसे पैसे कमा सकते है और किन किन चीज़ो का आपको fiverr पर ध्यान रखने की जरूरत होगी।
What is Fiverr Kya Hai? | Fiverr Kya Hai?
Fiverr freelancers के लिए दुनिया का सबसे बड़ा online marketplace है जहां रोजाना लगभग लाखों लोग अपनी services बेचते और खरीदते है।
आप Fiverr पर दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी तरह की कोई भी service बेच और खरीद सकते है जैसे logo designing, video editing, content writing, data entry, website building, social media marketing, business promotion और कुछ भी।
जिस तरीके से freelancers fiverr पर अपनी services बेचते और खरीदते है उसे Gigs कहते है।
आप fiverr पर gigs के जरिये कोई भी service खरीद सकते है और बेच सकते है क्योंकि यहां लगभग आपके काम से related हर प्रकार की हजारों gigs available रहती है।
fiverr की शुरुआत 2010 में Israel मे Micha Kaufman द्वारा की गई थी और तब से लेकर आज तक इस पर करोड़ो services बेचीं और खरीदी गई है और बहुत से लोगो को तो millionaire भी बना दिया है।
How Fiverr Works? | Fiverr kaise kaam karta hai?
सबसे पहले आप अपने बारे में यह जाने कि आपके पास कोई ऐसी skill या हुनर है जो दूसरे लोगो के लिए useful हो और लोगो उसके बदले में आपको पैसे दे।
आपकी यह skill कुछ भी हो सकती है चाहे आप photo editing करना पसंद करते हो या फिर आप social medias को अच्छे से manage कर सकते हो। आपको पैसे कमाने के लिए दो चीज़ो की जरूरत होती है एक तो आपकी skill और दूसरा customers की, जो आपको आपके काम के बदले आपको पैसे देंगे।
Fiverr इन्ही दो कड़ियों को जोड़ता है। जब कोई व्यक्ति (जिसे काम की जरूरत होती है) fiverr पर आता है और अपने लिए किसी freelancer की service खरीदता है तो वह उसे freelancer के काम के पैसे देता है इसमें दो लोगो की भूमिका है -
1. The Freelancer or Seller or Service Provider -
अगर आप fiverr पर काम करना कहते है और कोई skill या service बेचना चाहते है तो आप freelancer कहलाते है। freelancer fiverr पर कोई भी service या skill को list कर सकते है। किसी buyer का आपकी service खरीदने के chances इस पर निर्भर करता है कि आपको fiverr पर काम करने का कितना experience है।
2. The Buyer or Customer -
Buyer वो होता है जो Fiverr पर कोई service खरीदता है। एक buyer और customer fiverr पर different gigs को देखकर और analyze करके purchasing decision लेता है। Buyer freelancers की profile को भी check करता है जब buyer को लगता है कि उसके द्वारा चुना हुआ बढ़िया काम कर सकता है तो वह freelancer की gig को खरीद लेता है।
Fiverr पर buyer और seller आपस में भी communicate कर सकते है और bargaining करके एक price पर समझौता भी कर सकते है। अब आपने यह जान लिया की fiverr कैसे काम करता है तो अब जानते है कि आप fiverr पर कैसे काम कर सकते है?
How to Make Money From Fiverr? | Fiverr Se Paise Kaise Kamaye?
Fiverr एक freelance career शुरू करना का एक बेहतरीन जरिया है। लेकिन बहुत से लोग fiverr से अच्छे खासे पैसे कमाने में असमर्थ है। Fiverr से अच्छे खासे पैसे कमाने के लिए आप निचे दिए गए पांच steps को ध्यान से पढ़े।
1. Start with a Good Service
Fiverr पर काम करने के लिए सबसे पहले यह पता लगाएँ कि Fiverr पर किन किन services की demand हैं। हालाँकि अगर आपके पास कोई विशेष talent या skills है तो आप उन्हें भी fiverr पर sell कर सकते है।
लेकिन अगर आप fiverr से बहुत सारे पैसे कमाना चाहते है तो आप उन services को चुने जिनमें आप अच्छे हैं या जिन services की fiverr पर demand है।
आप इन demanded services में काम करने के लिए पहले इन्हे अच्छे से सीख सकते है और फिर इन्हे sell कर सकते है। इसके लिए आपको YouTube पर बहुत से tutorial देखने को मिल जायेंगे।
Fiverr आपकी skills का प्रदर्शन करने और उनके जरिये पैसे कमाने का एक बेहतरीन platform है। Fiverr पर आप Logo Design, Social Media Posts, Web Designing, Video Editing आदि जैसी services provide कर सकते हैं।
2. Create An Attractive Gig that Drives Clients
आप fiverr से कितने पैसे कमा पाएँगे, यह इस पर निर्भर करता है कि कैसी Gig बनाई है। Fiverr पर Gig द्वारा ही clients आपकी services का फायदा उठा सकते है। Fiverr पर Gig में ही आप अपने द्वारा provide की जाने वाली साड़ी services को include करते है। इसलिए एक बेहतरीन Gig बनाना आवशयक है जो आपके clients का ध्यान आपकी और आकर्षित कर सके।
आपको यह भी पता होना चाहिए कि Fiverr पर सिर्फ आप ही काम नहीं करते है। Fiverr पर आपके जैसी services provide करने वाले बहुत से लोग होंगे और यह भी हो सकता है कि उनमे से कुछ लोग आपसे बेहतरीन services provide करें।
इसलिए इसे निपटने के लिए यह जरुरी है कि आप इस प्रकार की quality gig बनाए जो आपके competitors की gig से हर प्रकार से बेहतर हो, ताकि आपके clients आपकी ही gig की तरफ attract हो।
एक बेहतरीन gig बनाने के लिए एक clear cut introduction लिखे, इसके बाद अपनी services को अच्छे से describe करें। अपनी professional profile को अच्छे से दर्शाये। अपने clients को बताये कि आप क्यों दूसरो से बेहतर है और आप किस प्रकार दूसरो से बेहतर services provide करने में समर्थ है।
इन सब चीज़ो को ध्यान से लिखे और अपना client's work या client's testimonials जरूर upload करें।
3. अपनी Gig को promote करें।
चलिए आपने अपने competitors से बेहतर gig बना ली है। पर क्या यह fiverr से पैसे कमाने के लिए काफी है। बिलकुल नहीं !
Fiverr पर आपको काम तभी मिलेगा जब आपकी gig आपके competitors के ऊपर rank करेगी। आपको अपनी gig को top पर rank कराना होगा। इसके लिए आपको अपनी gig को promote करना होगा और कुछ initial orders complete करने होंगे। अपनी gig को promote करने के लिए आप अपने social medias का इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपके पास कोई blog, website या YouTube channel है तो आपका काम ओर आसान हो जायेगा। आपको बस अपनी audience को अपनी fiverr services के बारे में बताना है।
जब आप कुछ orders complete कर लेंगे तो आप पाएंगे कि आपकी Gig पर पहले के मुकाबले ज्यादा impression आने लगे है। इसलिए अपने initial orders को अच्छे से complete करें ताकि आपके clients आपको five star ratings दे। इससे आपकी fiverr reputation काफी बढ़िया हो जाएगी।
Fiverr उन्ही Gigs को top rankings provide करता है जिनकी gig की reputation दूसरो से बेहतर है।
4. Quality Work Produce करें।
जब आपको कोई order मिलता है तो आपको उसे तय समय सीमा में पूरा करना होता है। अगर आप ऐसा करने से चूक जाते है तो यह fiverr पर आपकी reputation को hit कर सकता है। इसलिए आपको अपने द्वारा provide की गई services की समय सीमा इस प्रकार तय करनी होगी कि आप clients के लिए quality work produce कर पाए और साथ ही multiple orders भी complete करे सके।
अपने clients के लिए quality work produce करने से पहले आपका यह जानना जरुरी है कि आपके competitors किस प्रकार का work produce करते है। क्योकि आपको उनसे बेहतर work produce करना है।
इसके लिए आप अपने competitors की gigs को अच्छे से observe करे और उस पर विचार करें। इसके पश्चात अपनी skills को enhance करना शुरू करे। अपनी skills enhance करने के लिए आप YouTube channel या Udemy और Skillshare जैसी website का सहारा ले सकते है।
5. High Paying Clients को target करें।
आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आप दिन में सिर्फ कुछ ही घंटे काम कर सकते है। ऐसा भी हो सकता है कि आपके पास किसी समय इतने orders आ जाए या आपको bulk orders मिलने लगे और आपके पास उन्हें पूरा करने के लिए आपके पास समय ही ना हो।
आप एक दिन में कुछ ही orders को complete कर सकते है। इसलिए आप दिन भर में एक limited amount में ही earn कर सकते है। तो आप ऐसा क्या करेंगे जिससे आप fiverr पर अपनी कमाई को बढा सके?
जब एक समय पर आपको regular orders मिलना शुरू हो जाए तो आप धीरे धीरे अपनी services के prices को increase कर सकते है। इसके अलावा आप high paying clients को भी target कर सकते है।
Fiverr से अच्छे खासे पैसे कमाने के लिए आपको कभी न कभी high paying clients को target करना ही होगा। पर आप यह तभी करे जब आपके पास जरुरत से ज्यादा orders आने लगे।
इन पांच steps को ध्यान में रखकर आप Fiverr से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
यह भी पढ़े।
- Top 10 Youtube Channel Ideas Without Showing Face in Hindi
- Instagram Par Follower Kaise Badhaye? | Advanced Guide 2023
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye? | Detailed & New Guide 2023
Frequently Asked Questions
हम Fiverr से कितना पैसा कमा सकते है?
Fiverr पर एक service के $5 से $2000 तक कमाए जा सकते है। यह इस पर निर्भर करता है कि आपकी niche क्या है, उसकी कितनी demand है और आप अपनी gigs की prices कितनी रखते है।
Fiverr Affiliate Program क्या है?
Fiverr Affiliate Program एक ऐसा affiliate program है जो affiliate marketers को fiverr की services और fiverr को promote करने earnings provide करता है। Fiverr affiliate program से पैसे कमाने के लिए आपका affiliate marketer भी होना जरुरी नहीं है।
Fiverr पर पैसे कमाने के लिए कौन कौन सी skills की आवश्यकता है?
आप Fiverr पर अपनी किसी भी कौशल क्षमता को बेच सकते है बस उसकी market demand होनी चाहिए। Fiverr पर किये जाने वाले काम और services के बारे में गहराई से जानने के लिए आप हमारे दुसरे articles भी पढ़ सकते है।
Online पैसा कमाने के लिए किन किन चीज़ो की आवशयकता होती हैं?
Online पैसे कमाने के लिए आपके पास एक laptop या computer के साथ एक stable internet connection होना चाहिए। Online पैसे कमाने के लिए आप freelancing, blogging, YouTube, influencer marketing, affiliate marketing जैसे कोई भी skills या विकल्प चुन सकते है।
Conclusion
Fiverr से पैसे कमाना बहुत से लोगो का सपना होता है। लोग अपना freelancing career शुरू करने लिए सबसे पहले fiverr को ही चुनते है। इसका एक मुख्य कारण भी की है कि fiverr आपको अपने platform पर वो सभी सुविधाएं provide करता है जो एक successful freelance career बनाने के लिए काफी है।
लेकिन बहुत से लोगो को यह पता नहीं होता कि fiverr से पैसे किस प्रकार कमाए जाते है। इसलिए हमने यह guide लिखी है। हमें comment करके बताये कि Fiverr से पैसे कमाने के ऊपर यह guide आपको कैसी लगी।
एक टिप्पणी भेजें