Google Se Paise Kaise Kamaye? | Latest & Updated Guide 2023

Google se paise kaise kamaye? साल 2023 में बहुत से लोग internet से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे होंगे और बहुत से लोग try कर भी रहे होंगे। यह जरूरी भी है क्योंकि covid 19 की वजह से पुरे विश्व में आर्थिक मंदी आ चुकी है, जिससे बहुत से लोगो को job का भी नुकसान हुआ है। 

 

इसलिए लोग online earning sources के बारे में जानना चाहते है। इस article में मैं आपको बताऊंगा कि मैंने google se paise kaise kamaye और आप आसानी से google से पैसे कैसे कमा सकते है। 

 

मैं आपको बता दू कि जब हम google से पैसे कमाने की बात करते है तो google हमारे सामने अनेक opportunities रखता है। हम इन्ही सभी opportunities के बारे में जानने वाले है। इस article में हम यह तो जानेंगे ही, कि google se paise kaise kamaye?, और साथ ही यह भी जानेंगे कि Google किस तरह हमें दूसरे resources के जरिये पैसे कमाने में मदद करता है। 

 

तो चलिए जानते है कि Google se paise kaise kamaye?

 

google se paise kaise kamaye

 

Google se paise kaise kamaye?

 

Google दुनिया का सबसे बड़ा search engine है जिसके पास internet पर लगभग 92.62% market share है। इस पर लगभग 5.4 billion searches रोजाना होती है। इतना ही नहीं Google search engine के साथ साथ एक बहुत बड़ी company भी है और इसकी parent company Alphabet Inc. दुनिया की top 10 companies में से एक है। 

 

Google के पास ऐसे दो products है जिससे हम पैसे कमा सकते है -

 

 

Google से पैसे कमाने के लिए आप इन products का use कर सकते है और यही नहीं बल्कि ये products आपको variety of ways में पैसा कमाने का मौका देते है। 

 

कैसे? चलिए अब यह भी जान लेते है। 

 

Google AdSesne se paise kaise kamaye?  


AdSense एक display advertising platform है जो की content creators को उनका content monetize करके पैसा कमाने का मौका देता है। In short, AdSense की मदद से आप अपने content पर relevant और engaging ads लगा सकते है और जब कोई user आपकी place की हुई ads पर click करता है तो आपको इसके पैसे मिलते है। 

 

AdSense की ads आपके content के आधार पर display होती है। आप जितना quality content publish करेंगे उतनी high earning ads आपके content पर display होंगी। 

 

तो अब बात आती है कि आप किस तरह web (internet पर) पर content करेंगे? 

 

earning money from google adsense

 

 

Internet पर content create करने के multiple तरीके है लेकिन प्रत्येक तरीके में आप AdSense की ads implement नहीं कर सकते। इसलिए आपको उन्ही तरीकों को चुनना होगा जिसे Google AdSense accepts करता है, जैसे कि Website, Blog और online tools आदि। 

 

हम जिस पहले तरीके की बात करने वाले वह होगा Website या blog create करना। लेकिन उससे पहले आपका यह जानना जरूरी है कि एक website और blog मे क्या अंतर है?

 

Blog भी एक तरह की website ही होती है, इसमें बस इतना सा अंतर है कि blog पर regularly content publish और update किया जाता है जबकि website पर कुछ ही web pages होते है जिस पर इतनी ही information और content publish की जाती है जो उस website के लिए जरूरी है। तो हमें Google AdSense से पैसे कमाने के लिए किस तरह का blog या website बनानी होगी। 

 

Note - ऐसी website या blog बनाये जिसे AdSense accept करता है और आप जिससे अच्छा revenue generate सके। 

 

जब Google AdSense से पैसे कमाने की बात होती है तो आपको यह पता ही होगा कि कुछ प्रकार की website ऐसी होती है जो दूसरों से ज्यादा perform करती है और ज्यादा revenue generate करती है। इसलिए हमें इस तरह की website या blog create करना जो Google AdSense accept भी करता है और जिस पर हम ज्यादा revenue generate कर सके। 

 

Google Adsense किस तरह की website या blog को accept करता है, यह जानने के लिए आपको AdSense policies को एक बार पढ़ लेना चाहिए। इसके बाद हम blog बनाने के बारे में जानेंगे क्योंकि एक website और blog में blog ही ज्यादा traffic generate करेगा। 

 

Blog कैसे बनाये और उससे पैसे कैसे कमाए। 

 

एक blog multiple तरीकों द्वारा create किया जा सकता है और कुछ तरीकों में तो यह कठिन भी है। लेकिन हम एक Wordpress blog बनाने के बारे में जानेंगे जिसके जरिये आप बिना coding के blog बना सकते है। 

 

Wordpress एक open source CMS (content management system) और web publishing software है जिसके जरिये हम beautiful और dynamic website या blog आसानी से बना सकते है। 

 

Internet पर बनी सभी websites और blogs में से 37.6% website या blog सिर्फ WordPress पर ही बने है। आप इसी से ही इसकी popularity का अंदाजा लगा सकते है। 

 

adsense ads on website

 

दो चीज़े जो आपको google से पैसे कमाने के लिए चाहिए वह आपका quality content और बहुत सारा traffic होगा। इसलिए हमें ऐसा ही blog बनाना होगा जिस पर हम quality content publish करेंगे और उसके जरिये traffic generate करेंगे ताकि हम AdSense से revenue generate कर सके। 

 

इसलिए आपको इनमे से किसी भी एक प्रकार का blog बनाकर content publish करना होगा जिसका उदाहरण निचे दिए गए है। 

 

  • Niche Blog
  • Multi Niche Blog
  • Micro Niche Blog
  • News Blog

 

एक successful blog build करने के लिए आप हमारी blog बनाने के ऊपर ultimate guide पढ़ सकते है, जिसमे हमने blog बनाने के बारे में अच्छे से बताया है और जिसकी मदद से आप भी अपना blog बना सकते है। 

 

आप इनके अलावा किसी और प्रकार की site भी create कर सकते है बस उस पर अच्छा quality content  होना चाहिए जिसे आप SEO के जरिये optimized कर पाए और social media के जरिये content को अच्छे से promote भी कर पाए। अपने blog का design बिलकुल simple रखे जिससे आपके readers को आपका content पढने में काफी आसानी हो और आपके readers ads पर भी click कर सके। 

 

Blog बनाने में मेहनत के साथ साथ ढेर सारा समय भी लगता है और इसके साथ साथ आपको इसमें investment भी करनी होती है। Blog के लिए आपको जो basic investment करनी होगी वह आपकी web hosting और domain name होगी। Bluehost एक ऐसी hosting और domain provider company है जिसे Wordpress भी recommend करता है। 

 

अगर आप Bluehost के जरिये hosting खरीदते है तो Bluehost आपको Domain name बिलकुल free में provide करता है। हमारा Bluehost recommend करने के बहुत से कारण है जिसके बारे में आप हमारा Bluehost hosting और services review पढ़ सकते है। 

 

वैसे आप free में भी blog बना सकते है और obviously यह paid version जितना powerful, reliable और फ़ायदेमंद तो नहीं है लेकिन बना तो सकते है। मैं Blogger के बारे में बात कर रहा हूँ जो कि google का ही product है। Blogger पर blog बनाने के लिए और इसके फायदे-नुकसान जानने के लिए आप blogger के ऊपर हमारी ultimate guide पढ़ सकते है। 

 

Youtube से पैसे कैसे कमाए। 

 

earning money from youtube

 

 

Google AdSense सिर्फ उनके लिए नहीं जो blog पर content publish करते है या online tools या web applications बनाते है। Videos भी एक तरह का content होता है जिन्हे आप YouTube पर अपना channel बनाकर उन्हें upload कर सकते है और उन videos को monetize भी कर सकते है। 

 

जब आप एक बार अपने channel को बना ले और उसका अच्छे से set up कर ले तो आप YouTube channel के features में जाकर monetization को own कर सकते है। आपको अपना AdSense account अपने YouTube channel से link करना पड़ता है। आप यह भी सुनिश्चित कर सकते है कि आप किस तरह की Ads अपने YouTube channel पर चलाना चाहते है। 

 

क्योंकि यह Google का एक product है और एक अलग platform भी है तो Youtube आपको पैसा कमाने multiple तरीके देता है जो इस प्रकार है -

 

  • Ad Revenue
  • Channel Membership
  • Merchandise shelf
  • Super chat or Super stickers
  • YouTube Premium Revenue

 

तो आपको बस अपना एक YouTube channel बनाना है, उस पर videos upload करनी है और monetization on करके पैसे कामना है। जी नहीं ! यह इतना simple भी नहीं है। 

 

YouTube पर काम करना आसान नहीं है। Videos बनाना, उन्हें edit करना और promote करना, इसमें काफी समय भी लगता है और मेहनत का काम तो है ही। इसके बावजूद भी आपको YouTube की policies का ध्यान रखना होता है। अगर आप से गलती से 2 या 3 बार YouTube की policies violate हो जाती है तो Youtube आपकी Monetization disabled  और आपका channel  भी suspend या ban कर सकता है। 

 

Youtube से पैसे कमाने और एक successful YouTube creator बनने के लिए आप हमारी YouTube के ऊपर ultimate guide और दूसरे articles भी पढ़ सकते है। 

 

Online tools के जरिये Google से पैसे कैसे कमाए। 

 

Online tools बनाना कोई आसान काम नहीं है पर यह ऐसा तरीका है जिसे एक बार करने के बाद आप बहुत ज्यादा traffic generate कर सकते है और अपने tools को AdSense से monetize कर सकते है। कुछ online tools के examples इस प्रकार है -

 

  • Online Image Optimizer
  • Pdf to Doc Converter
  • Online Image Compressor 
  • Website SEO Checker etc.

 

Online tools बनाने के लिए कुछ अलग skills जैसे कि coding skills और marketing skills की जरूरत होती है जिन्हे सीखने में काफी समय लगता है, पर इसके return बहुत ही ज्यादा होता है। 

 

अगर आपका coding में कोई interest नहीं है तो मैं आपको suggest करुंगा कि आप इस तरीके की जगह blogging या YouTube को दे। 

 

Google Admob से पैसे कैसे कमाए?

 

google admob ads

 

 

Google से पैसे कमाने का तीसरा तरीका है कि आप एक android developer बन जाए। इसका फायदा यह होगा कि आप अपने खुद की android applications बना सकेंगे और उन्हें admob के जरिये monetize कर सकेंगे। पर यह तरीका सबसे कठिन है। क्यों? इसके बारे में आगे जानते है। 

 

Android developer बनने के लिए सबसे पहले आपको एक बढ़िया laptop चाहिए होगा जिसकी performance काफी अच्छी होनी चाहिए। जब मैंने Android development शुरू की थी तो मेरे पास i3 processor का laptop था जिसमे 4 gb ram थी, जिसमे मैं कुछ basics सी आप ही बना सकता था। 

 

Android development सीखने के लिए यह काफी नहीं है। इसके लिए आपको i5 processor और 8gb ram वाला laptop तो चाहिए ही होगा।

 

दूसरी बड़ी problem यह है कि आपको Java और Kotlin जैसी programming language सीखनी होगी। इसके बाद आपको andorid applications बनानी सीखनी होंगी और तब जाके आप अपनी खुद की android application बना पाएंगे और monetize कर पाएंगे। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको 6 महीने से 1 साल मेहनत करनी होगी और इसके results पूरी तरह आपकी app building skills और मेहनत पर निर्भर होंगे।

 

Google Search Engine की मदद से पैसे कमाए? 

 

जी हाँ! मैंने आपको यह बताया है कि Google se paise kaise kamaye, पर मैंने आपको यह नहीं बताया कि आप Google search engine की मदद से पैसे कैसे कमा सकते है?

 

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया ही है कि Google दुनिया का सबसे बड़ा search engine है और इसके पास लगभग 92.63% market share है। हम इसी का फायदा उठाने वाले है। 

 

google search engine

 

 

ये तरीके ऊपर बताये हुए तरीके से काफी similar है लेकिन हम पैसे कमाने के लिए Google के products (AdSense और Admob) के alternatives का इस्तेमाल करेंगे। वह कैसे? चलिए जानते है। 

 

सबसे पहले blogging से शुरू करते है। जी हाँ।  हमें अपना blog create करना है और बजाय Google AdSense के, हमें दूसरे तरीकों के जरिये अपने blog को monetize करना है। Google search engine का इस्तेमाल हम सिर्फ organic traffic अपने blog पर generate करने के लिए करेंगे। 

 

जिसे कि मैंने अपने blog पर बताया भी है कि blogging हमें पैसा कमाने की अनेक opportunities देती है और हम बहुत से अलग अलग तरीकों द्वारा अपने blog को monetize कर सकते है। जैसे -

 

  • Display Advertising  
  • Affiliate Marketing
  • Sponsored Posts
  • Digital Products & Services
  • Selling Ebooks on Blog
  • Selling courses on Blog
  • Freelancing
  • Podcast & Webinars

 

हमें इन्ही तरीकों का प्रयोग करना है। Display Advertising के लिए हमें Google Adsense के alternatives को चुनना है जैसे -

 

  • Media.net
  • Mediavine
  • Propellor Ads
  • Carbon Ads
  • Adversal etc.

 

इसके साथ साथ हमें दूसरे तरीकों के द्वारा blog को monetize करना है जैसे Affiliate marketing में amazon associates का use कर सकते है या अपनी niche के अनुसार affiliate products को promote कर सकते है। Internet पर हजारों की संख्या में affiliate products available है। 

 

Sponsored posts भी आपकी earning का important हिस्सा हो सकता है या आप ebook भी sell कर सकते है। अब आपके पास अपने blog को monetize करने के बहुत सारे option available हो जाते है। इसके लिए आप हमारी blog की monetization के ऊपर ultimate guide पढ़ सकते है। 

 

ऐसा ही आप YouTube के साथ भी कर सकते है। अगर आप quality videos upload करते है तो Brand Promotion or Brand Mention YouTube पर कमाई करने अच्छा तरीका है। 

 

Google search engine से पैसे कमाने के लिए आप अपनी SEO skills को भी sell कर सकते है। 

 

यह भी पढ़े।

 

 

मेरे विचार | My Thoughts - 

 

Google से पैसे कमाने में आपको शुरुआत में थोड़ी परेशानी जरूर होगी, कुछ problems भी आएँगी। पर अगर आप मेहनत करते है और लगन के साथ काम करते है तो इसका results अप्पको जरूर मिलेगा। 

 

मेरे बताये हुए सभी तरीके मुश्किल तो है लेकिन वो तरीका जो सबसे आसान और सबसे ज्यादा फ़ायदेमंद है वह blogging है। आप blogging से शुरू कर सकते है एक बार अच्छी earning होने के बाद आप YouTube या Android development के लिए जा सकते है। शुरुआत आपको blogging से ही करनी चाहिए। 

 

Conclusion -  


अब आपको यह पता चल गया होगा कि आप Google से पैसे कैसे कमा सकते है। आप comments में मुझे बता सकते है कि आप कौन सा तरीका सबसे पहले आजमाने वाले है और अगर आप google से पैसे कमा रहे है तो कैसे कमा रहे है? इसके बारे में आप निचे comments में बता सकते है। अगर यह guide आपको helpful लगे तो आप इसे share भी कर सकते है।

 

 

 

 

 

 

 

 

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने