Instagram Par Follower Kaise Badhaye? Instagram influencers, marketers और business के लिए उनकी audience के साथ connect और visually communicate करने का best medium है। इसलिए हर कोई instagram पर grow करना चाहते है। इस Ultimate guide में मैं आपको बताऊंगा कि Instagram par followers kaise badhaye?
आज लोग Instagram का use सिर्फ अपने दोस्तों के साथ connect करने के लिए नहीं करते हैं, बल्कि अपने favorite brand के साथ जुड़ने और online shopping करने के लिए भी करते हैं।
लगभग 80 प्रतिशत लोग Instagram पर कम से कम एक brand को जरूर follow करते है और अगर आप Instagram use करते है तो इसके chances है की आप भी किसी न किसी brand को follow जरूर करते होंगे।
इसलिए Instagram marketers, influencers, brands और individuals के लिए काफी value रखता है और हर कोई Instagram पर अपने followers बढ़ाना चाहता है।
यह guide आपको बताएगी कि आप जल्द से जल्द Instagram पर अपने followers कैसे बढ़ा सकते है।
Instagram par follower kaise badhaye?
अगर आप Instagram को actively use करते है, तो आपको पता ही होगा कि Instagram पर दो तरीको के जरिये followers बढ़ाए जाते है -
- Organic तरीके।
- Paid तरीके।
लगभग 87 प्रतिशत से ज्यादा marketers का मानना है कि किसी platform या medium पर grow करने का सब best तरीका organic तरीका होता है।
इसलिए इस ultimate guide में उन सभी तरीकों के बारे में जानेंगे, जो आपको Instagram पर organically followers gain करने में मदद करेंगे।
Engaging और quality content create करे।
Instagram पर ज्यादातार user उन्ही चीज़ो के साथ engage करते है जिन्हे वो like करते है या उनके लिए valuable है।
दुसरे social medias के मुकाबले instagram posts 23 प्रतिशत ज्यादा engaging होती है और अगर आपके competitors engaging content create करते है तो आप लोगों का ध्यान अपनी ओर कैसे आकर्षित करेंगे?
Instagram users का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आपको engaging content create करना ही होगा। आजकल लोगो का attention span काफी काम हो चुका है, इसलिए आपके लिए necessary है।
लेकिन प्रश्न अब यह है कि आप engaging content कैसे create करेंगे।
Instagram के लिए engaging content कैसे create करे।
- High quality images और stock photos का use करे।
- Quality designed और premade templates का इस्तेमाल करे।
- Photoshop, Canva और design cap जैसे editing tools का इस्तेमाल कीजिये।
- अपने followers के लिए valuable और useful content create करे।
- अपनी niche में quality content की research करे और जानिए कि आप ऐसा content कैसे create कर सकते है?
इन tips की मदद से आप instagram पर engaging content create कर सकते।
अपने content और profile को optimize कीजिये।
Instagram पर grow करने के लिए आपको अपने content और profile को optimize करना होगा।
Instagram एक machine learning algorithm है। अगर आप अपना content और profile इसके algorithm के लिए optimize नहीं करेंगे तो कैसे instagram आपके content को right type की audience के सामने प्रस्तुत करेगा।
केवल content और profile optimization के जरिये ही आप right type की audience और followers gain कर सकते है।
अपनी profile optimization के लिए आप अपनी bio में अपनी niche के अनुसार relevant keywords और information provide कर सकते है और उससे संबंधित एक link भी place कर सकते है।
Content optimization के लिए आप captions में niche related एक या दो keywords का उसे जरूर करे। Instagram hashtags भी content optimization के लिए जरूरी है।
आप अपनी niche के अनुसार एक instagram post में 30 hashtags का use कर सकते है। लेकिन जरूरी नहीं है कि आप 30 hashtags ही use करे। यह काफी spammy लगता है और instagram algorithm बहुत से hashtags को spam की category में रखता है।
ये hashtags आपको कोई value provide नहीं करते।
Hashtags use करने मुख्य कारण यह है कि instagram algorithm को यह जानने में मदद करता है कि आप किस प्रकार की audience के लिए किस प्रकार के interests रखने वाले लोगों के लिए content create करते है।
Instagram Alt text भी content optimization का एक और महत्वपूर्ण हिस्सा है। Alt text यह identify करने में मदद करता है कि आपकी image क्या है और किस topic पर है।
Instagram algorithm एक object recognition technology का इस्तेमाल करता है जो कि आसानी से पता लेता है कि image क्या है और किस पर आधारित है।
इसलिए आप इस प्रकार के alt text न चुने जो उस image से सम्बंधित ना हो।
दुसरे content creators और influencers के साथ collaborate कीजिये।
दुसरे content creators और influencers के साथ collaborate करने का मुख्य कारण एक दुसरे के साथ audience share करना है।
इससे दोनों content creators और influencers को फायदा होता है। इससे आपकी visibility भी काफी बढ़ती है जिससे आपको नए लोगो के साथ connect करने में मिलती है।
आप अपने competitors के साथ भी collab कर सकते है। यह दोनों के लिए win-win situation है।
Influencers को reach करने आप उन्हें DM कर सकते है। इससे आपकी brand awareness increase होती है और आपकी audience में भी trust बढ़ता है।
Regularly और consistently post करे।
Regularity और consistency आपके instagram को जल्दी grow करने में मदद करती है। आप कितनी जल्दी कितने ज्यादा followers gain करेंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने content के साथ कितने consistent है।
पर बहुत से लोगों के साथ problam यह है कि regular post करना उनके content की quality decrease कर देता है।
इसके लिए आप regular की जगह consistency का प्रयोग करे। आप दिन में एक instagram post दाल सकते है या फिर दो दिन में एक instagram post भी publish कर सकते है।
आप 2 या 3 दिन में एक Instagram reel post कर सकते है और हफ्ते में एक बार IGTV video या Live आ सकते है। इस तरह आपको अपनी consistency बनाये रखने में आसानी होगी।
आप कुछ post scheduling application का भी use कर सकते है, और multiple posts के लिए publish time चुन सकते है। इससे आपको बार बार अपने Instagram पर post publish नहीं करनी होगी।
अपने followers को अपने साथ engaged रखे।
आपका आपके followers के साथ connection आपकी success में important role निभाता है। इससे सिर्फ engagement ही नहीं, बल्कि आपका audience के साथ trust build होता है।
इससे आपके follower loyal बनते है, जो कि फिर regular आपका content consume करते है।
आपका आपके followers के साथ connection जितना गहरा होगा, आपके Instagram account grow होने के chances भी उतने ही बढ़ेंगे।
ये कुछ ऐसे तरीके है जिनके जरिये आप अपने instagram followers के साथ engaged रख सकते है।
Instagram stories के जरिये followers को engaged रखिये।
Instagram stories आपको खुद की stories दूसरो को बताने में मदद करते है और यह images से ज्यादा impactful भी है क्योकि ये न तो आपके followers की feed में आती है और आपके followers को आपकी stories के बारे में जाने के लिए इन पर click करना होता है।
आपके जो followers आपकी instagram stories से updated रहते है वही आपके real engaged followers है।
अगर आपके पास 10000 से ज़्यादा followers है तो आप अपनी stories में "swipe up link" भी डाल सकते हो और traffic को अपनी website या कही और redirect कर सकते हो।
आप stories के जरिये लोगो को कुछ बता सकते हो, अपने followers से QnA कर सकते हो और feedback भी ले सकते हो।
कम शब्दो में, Instagram stories followers को engaged रखने का सबसे best tool है।
Instagram पर live video करे।
Instagram live feature के जरिये आप Instagram पर live video कर सकते है जो कि आपके followers के सामने उनकी stories section में सबसे ऊपर दिखेगी।
Live videos के जरिये आप अपने followers और viewers को ज्यादा देर तक engaged रख सकते हो। आप comment sections के जरिये अपने viewers के बारे में जान सके, उनसे बाते कर सकते हो और QnA भी कर हो।
IGTV videos और Instagram TV का use करे।
Instagram का यह feature बिलकुल Instagram storeis के similar तो है लेकिन थोड़ा अलग है। इस feature के जरिये आप Instagram पर एक minute से ज्यादा की videos post कर सकते हो।
IGTV के जरिये आप brand promote कर सकते हो या अपने followers के special content create कर सकते हो।
ये सभी techniques आपको अपने instagram followers के साथ engaged रखने में काफी मदद करेंगी।
अपने followers के लिए contest और giveaways रखिये।
Influencers, marketers और brands इस technique का प्रयोग नए followers gain करने के लिए करते है।
आप अपने followers को suggest करते हो कि contest और giveaway में भाग लेने के लिए आपको इस accout या page को अपने friends, family या दुसरे लोगो के साथ share करना होगा।
आप contest या giveaway में कोई gadget, meetup या कोई product चुन सकते है और अपने followers के लिए QnA भी कर सकते है।
Engaging Instagram reels बनाइये।
Instagram पर reels इतनी important क्यों है।
क्योकि Instagram reels को Instagram photos से दो गुना ज्यादा engagement मिलती है।
Instagram reels को August 2020 में launch किया गया था। Instagram पर images और photos related content तो काफी है लेकिन short videos related content बहुत कम है।
इसलिए Instagram algorithm reels और videos content पर ज्यादा focus करता है।
जिन लोगो ने consistently reels content create किया है, उन्हें अपने account में quick growth दिखी है। Instagram का algorithm ही एशिया है जो आपकी reels को उन लोगो के सामने दिखाता है जो लोग short videos देखना पसंद करते है।
अगर आप आप चाहते है कि आपका भी account quickly grow करे तो आपको भी reels related content बनाना चाहिए।
Engaging और creative short video content create करने के लिए canva, designcap, adobe premiere pro जैसे tools का भी इस्तेमाल कर सकते है।
Frequently Asked Question -
इंस्टाग्राम क्या है?
Instagram एक photo और videos sharing social media app और platform है, जिसे october 2010 में launch किया गया था। Instagram दुनिया का सबसे popular social media है जिस पर हर दिन 500 million से ज्यादा लोग use करते है।
इंस्टाग्राम किस देश का है?
Instagram एक American photo और videos sharing platform है, जिसका headquarters San Francisco और New York में स्थित है।
इंस्टाग्राम का मालिक कौन है?
Instagram के co-founders Kevin Systrom और Mike Krieger है। इसके बाद Facebook ने Insatgram को 1 billion dollars cash देकर April 2012 में खरीद लिया था। अब इसकी owner Facebook है।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
आप Instagram पर advertising और marketing के जरिये पैसे कमा सकते हो जिसके लिए Instagram पर आपके पास followers का होना जरूरी है।
यह भी पढ़े।
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye? | Detailed & New Guide 2023
- Website Traffic Kaise Badhaye? | Top 3 New & Best Ways
- SEO Friendly Article Kaise Likhe? | Advanced Guide 2023
- Nature Captions For Instagram For Girls
Conclusion -
Instagram के algorithm को समझना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है। अगर आप Instagram content optimization, profile optimization और regularly content publish करने की importance समझते है, तो Instagram par followers बढ़ाना काफी आसान है।
इसके साथ साथ आपको अपनी audience को engage रखना भी आना चाहिए। Audience और आपकी Instagram growth एक दुसरे से काफी interrelated है।
लेकिन यह सब बाद की चीज़े है। सबसे पहले आपको quality और engaging content create करना होगा। Content ही king है, इसलिए first rule यह होगा कि quality content produce करना सीखिए।
Add a Comment -
मुझे लगता है कि आपने इस article से कुछ न कुछ जरूर सीखा होगा। हमें comments में बताये कि यह article आपके लिए कितनी helpful साबित हुआ है।
अगर यह article फायदेमंद है तो आप इसे लोगों के साथ share कर सकते है और अगर आप इस article से संबंधित हमें कुछ भी बताना चाहते है तो आप हमें comments में सुझाव दे सकते है।
एक टिप्पणी भेजें