Instagram Se Paise Kaise Kamaye? | Ultimate Guide 2023

Instagram काफी popular social media network है, जिसका प्रयोग बहुत से लोग पैसे कमाने के लिए भी करते है। इस ultimate guide में मैं आपको यह बताऊंगा कि Instagram se paise kaise kamaye jaate है?

 

Instagram brands और individuals के लिए एक बहुत बड़ा marketing hub है जहाँ आप दुसरे social medias के मुकाबले ज्यादा young लोगो से connect कर सकते हो।

 

Instagram से पैसे कमाना ना ही आसान है और ना ही बहुत मुश्किल। जैसा कि बहुत से छोटे influencers भी Instagram से अच्छी खासी earning करते है, आपको भी Instagram को एक decent earning source के रूप में देखना चाहिए। 

 

अगर आप Instagram से पैसे कमाने में जरा भी interested है या जानना चाहते है कि आप Instagram से पैसे कैसे कमा सकते है? तो इस ultimate guide में Instagram से पैसे कमाने से सम्बंधित हर एक चीज़ के बारे में जानने वाले है। 

 

instagram se paise kaise kamaye

 

 

इन guide में हम सीखेंगे -

 

  • आपको Instagram से पैसे क्यों कमाने चाहिए?
  • Instagram पर top-paid influencers कौन है?
  • Instagram पर आपको पैसे कमाने के लिए कितने followers चाहिए?
  • Instagram से पैसे कैसे कमाए जाते है?
  • Instagram पर पैसे कमाने के तरीके
  • आप अपने Instagram account को कैसे grow कर सकते हैं?

 

चलिए गहराई से इन सभी चीज़ो के बारे में जानते है। 

 

आपको Instagram से पैसे क्यों कमाने चाहिए?

 

Small Instagram influencers (500 - 5000 followers) एक video और reel posting के average 8000 से 10000 रूपए charge करते है, एक photo/image post करने के 5000 से 7000 रूपए और एक Instagram story का 3000 से 5000 रूपए charge करते है। 

 

जबकि कुछ बड़े influencers (5000 - 50000 followers) एक video और reel posting के average 50000से 55000 रूपए charge करते है, एक photo/image post करने के 30000से 35000 रूपए और एक Instagram story का 15000 से 20000 रूपए charge करते है। 

 

आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि Instagram में कितना potential है। यही नहीं, अगर आप अपनी life में financial freedom चाहते है, तो आपको multiple earning sources की जरूरत होती है। 

 

ऐसे में Instagram को आप extra earning source और income source के रूप में देख सकते है। 

 

इसके अलावा Instagram earning के रूप में दूसरी regular jobs से कही ज्यादा बेहतर है, क्योंकि इस pandemic thing (Covid 19) के कारण बहुत से लोग को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। 

 

ऐसे में Instagram एक regular jobs से  बेहतर और secure option मालुम होता है। 

 

और आप Instagram से पैसे क्यों नहीं कमा सकते, जबकि कुछ बड़े celebrities और influencers का मुख्य earning source Instagram ही है। 

 

Instagram पर आपको पैसे कमाने के लिए कितने followers चाहिए?

 

अब आप यह सोच रहे होंगे कि Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे followers चहिये। लेकिन ऐसा नहीं है। 

 

आपकी Instagram से पैसे कमाने की क्षमता इन बातो पर निर्भर करती है -

 

  • आपकी niche क्या है?
  • आपकी target audience क्या है?
  • क्या आपकी audience आपके content के साथ engaged रहती है?
  • Instagram से पैसे कमाने के लिए आप किन monetization channels का use करते हो?

 

एक niche एक specific topic/category होती है जो कि specially किसी target audience के लिए समर्पित होती है। यह किसी बड़ी category का छोटा सा भाग होती है। 

 

उदाहरण के लिए, Health एक बहुत बड़ी category या topic है। लेकिन health के अंदर बहुत से sub-topics और sub-categories आते है, जैसे कि Gyming, Running, Yoga, Nutrition etc. और इन niches के भी अलग अलग sub-topics और sub-categories होती है।

 

Instagram पर कुछ niche ऐसी है जिसमे कि आप ज्यादा पैसे कमा सकते है, जैसे कि skin care और women's health products और beauty products जिन पर women काफी पैसे खर्च करती है। 

 

इसलिए Instagram niches को अच्छे से explore करिये। 

 

आपकी earning इस बात पर भी depend करती है कि आपकी audience और followers आपके content के साथ कितने ज्यादा engaged रहते है। 

 

For example, आपके पास लगभग 5000 followers है जिनमे से लगभग 1000 से 1500 followers आपका content regular consume करते है, तो ऐसे में आप ज्यादा पैसे कमा सकते है। 

 

इसके साथ साथ आपकी earning आपके monetization methods पर निर्भर करती है। हो सके तो आपको multiple monetization methods का use करना चाहिए। इन सब के बारे में हम आगे जानने वाले है। 

 

Instagram से पैसे कैसे कमाए जाते है? | Instagram Se Paise Kaise Kamaye?

 

Instagram से effectively पैसे कमाने के लिए आपको अपना Instagram account अच्छे से grow करना होगा और best monetization methods का use करना होगा। 

 

पहले हम यह जान लेते है कि Instagram हमें कौन कौन से monetization method provide करता है या हम अपने Instagram account को किस तरह manage कर सकते है?

 

चलिए जानते है Instagram से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में। 

 

Instagram पर पैसे कमाने के तरीके।

 

ये कुछ ऐसे तरीके है जिनका प्रयोग हम Instagram से पैसे कमाने के लिए कर सकते है। 

 

  • Affiliate Marketing
  • Sponsored Posts, Reels, Stories, IGTV video
  • Sell your own Products and services
  • Selling Instagram accounts
  • Sell Your Instagram growth strategies and skills

 

अब हम एक एक करके इन सबके बारे में जानेंगे। 

 

Affiliate Marketing -

 

Instagram से पैसे कमाने का सबसे effective और सबसे बढ़िया तरीका affiliate marketing है, जिसमे आप affiliate products को promote करते हो और जब कोई product बिकता है, तो उसका आपको कुछ percent commission मिलता है। 

 

इसके लिए आप किसी भी high paying affiliate programs को join कर सकते है, जिनके आप affiliate links promote कर सकते है। 

 

क्योंकि आप Instagram पर सिर्फ अपनी bio में ही एक link place कर सकते है, इसलिए हो सके तो आप ऐसे affiliate programs ही चुने जो आपको promo codes provide करते हो। 

 

इन promo codes को आप अपनी Instagram posts में भी promote कर सकते है, जो आपका revenue increase करेंगे। जबकि affiliate links के जरिये सिर्फ आप एक ही products को promote कर पाएंगे, जो कि उतना प्रभावशाली भी नहीं है।  

 

हाँ, आप Instagram stories में भी अपने affiliate links को promote कर सकते हो। 

 

ये कुछ popular affiliate programs के नाम है जिन्हे आप join करके affiliate products को promote कर सकते हो। 

 

 

अगर आपको अपनी niche के अनुसार affiliate programs चुनने में परेशानी हो रही है, तो आप Google में अपनी niche + affiliate programs को search करके easily अपने लिए affiliate programs को find out कर सकते हो। 

 

आप इस बात का जरूर ध्यान रखे कि आप हर जगह affiliate products को promote न करे। आपके followers आपका content consume करने के लिए आपसे जुड़े है, ना कि आपके द्वारा promote किये गए products को खरीदने के लिए। 

 

अगर आप उन्हें अच्छा content provide करेंगे और उसके related affiliate products की need create करेंगे, तो आपके followers उन products को खरीद ही लेंगे। 

 

इसलिए आपको जरूरत है तो उन्हें better content provide करने की। 

 

Sponsored Posts, Reels, Stories & IGTV Videos -

 

Sponsored content Instagram से पैसे कमाने का सबसे popular और सबसे ज्यादा use किया जाने वाला तरीका है। बहुत से brands और individuals Instagram influencers को ही sponsorships provide करते है। इसके तीन मुख्य कारण है -

 

  • Instagram पर ही आपको सबसे ज्यादा young audience देखने को मिलती है। 
  • Brands आपकी niche और target audience के सामने खुद को promote करना चाहते है, जो कि आपके content के साथ engaged रहती है। 
  • Engaged audience ही promoted products में ज्यादा interest रखती ह, जिससे brands को ज्यादा clicks मिलते है। 

 

 

instagram content ideas and types

 

अब जानते है कि आप किस तरह sponsored content को promote करेंगे?

 

  • Instagram posts(images)
  • Instagram Reels
  • Instagram Stories
  • IGTV Videos &
  • Bio Links 

 

इन पांच तरीको के जरिये आप sponsored content को promote कर सकते हो। 

 

Sell Your Own Products -

 

Instagram के जरिये आप अपने खुद के products को promote और sell कर सकते हो। बहुत से लोग Instagram पर अपना brand page बनाकर खुद के products को promote करते है। 

 

आपका products physical और digital किसी भी form में हो सकता है। Physical Products तो आप समझते ही है और digital products कोई eBook, course या content हो सकता है। 

 

Instagram पर digital products sell करने का फायदा है यह है कि इसमें आपको खुद की website या e-commerce store की जरूरत नहीं होती। आप दूसरी websites के जरिये अपने digital products sell कर सकते है। जैसे कि -

 

Instamojo - जिसके जरिये आप eBooks को sell कर सकते है। 

 

Udemy, Skillshare etc. - जिसके जरिये आप अपने courses promote कर सकते है। 

 

Physical products sell करने के लिए आपके पास एक website, blog या e-commerce store होना आवशयक है, ताकि आपके followers link पर click करके आपकी website पर redirect हो सके। 

 

Instagram पर products promote करने से पहले आप अपना account business account में update कर ले। Business account होने के आपको बहुत से फायदे और मिलते है, जैसे कि आप अपने followers को track कर सकते है और conversion से related insight भी प्राप्त कर सकते है। 

 

130 million accounts shopping से related post के बारे में जान्ने के लिए उन पर click करते है। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि Instagram पर खुद के products promote करना कितना फायदेमंद साबित हो सकता है।

 

Selling Instagram Accounts -

 

Instagram accounts को sell करना भी पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। बहुत से लोग इसी तरीके से लाखो रूपए महीना कमाते है। 

 

ये लोग एक niche और targeted audience के अनुसार अपनी Instagram profile या business page बनाते है, उस पर content publish करते है और उस page पर followers gain करते है। 

 

जब उनके पास अच्छे खासे followers हो जाते है, तो वे अपने इस Instagram account को बेच देते है। 

 

इन Instagram accounts या pages की काफी demand रहती है, जिसके कारण individuals और businesses इनके मुँह मांगे पैसे देने को भी तैयार हो जाते है। 

 

ये कुछ ऐसे platforms है जिन पर आप अपने insta accounts और pages को sell कर सकते हो। 

 

  • E-Flipo 
  • Social Tradia
  • Fameswap
  • InstaSale
  • TooFame

 

लेकिन Instagram accounts sell करने से यह बेहतर होगा कि आप कुछ बातो का ध्यान रखे। 


  • इन platforms पर ज्यादातर वो ही accounts बिकते है, जो किसी targeted audience या niche पर बने होते है। किसी भी account या page को create काने से पहले आप अच्छे से niche और market research कर ले। 
  • Instagram account sell करने की क्षमता followers पर नहीं, बल्कि उनकी आपके content के साथ engagement पर निर्भर करती है। इसलिए engaging content create करना जरूरी है। 
  • क्योंकि social media accounts trade करने पर कोई laws नहीं है, तो आप illegal activity और frauds से दूर ही रहे। 
  • आप इन सभी platform के अलावा direct individuals को भी instagram accounts sell कर सकते है।

 

Sell Your Instagram Growth Strategies and Skills -


मेरी मानिये तो Instagram से पैसे कमाने का यह सबसे best और effective तरीका है।

 

जैसे कि आप instagram के जरिये अपनी skills और services को promote और sell कर सकते हो, उसी प्रकार आप अपनी Instagram growth strategies और skills को भी sell कर सकते हो। 

 

आप individuals के accounts grow करने में मदद कर सकते हो और साथ ही businesses के भी। बहुत से companies इस काम के बहुत से पैसे देती है। 

 

इसके लिए आपको clients ढूंढ़ने पढ़ सकते है, जो कि थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन आपकी खुद के followers बढ़ने के बाद यह इतना मुश्किल नहीं होगा। 

 

आप personally लोगो और companies को DM कर सकते हो और अगर उन्हें आप genuine लगते हो, तो वो आपके साथ काम करने के लिए तैयार हो ही जायेंगे। 

 

इस तरीके से effectively paise कमाने के लिए आप इन बातो का ध्यान जरूर रखे। 

 

  • आपको अच्छे से different types की market research और niche research करना आना चाहिए। 
  • आपको अलग अलग तरह का quality content create और produce करना आना चाहिए। 
  • Content promotion strategies का पता होना चाहिए। 
  • Brands और influencers के साथ अच्छे से collaboration करनी आनी चाहिए। 

 

 

ये tips आपको instagram से high income करने में काफी मदद करेंगी। 

 

अब आपने Instagram से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जान लिया है, लेकिन आप successfully Instagram से अच्छे खासे पैसे तभी कमा सकते है, जब आपके अच्छे खासे followers हो। 

 

आगे हम Instagram accounts और pages grow करने के बारे में जानेंगे। 

 

आप अपने Instagram account को कैसे grow कर सकते हैं?

 

Instagram पर average 995 photos हर एक second publish की जाती है। Instagram पर ही आपको सबसे ज्यादा young audience और business देखने को मिलते है। 

 

इसलिए Instagram accounts को grow करना कोई time waste नहीं, बल्कि एक investment है। 

 

Brands और companies किसी दुसरे social media के मुकाबले instagram को ज्यादा prefer करती है, क्योंकि यह दूसरे social media से ज्यादा engaging है, जिससे businesses को उनकी target audience के साथ connect करने में ज्यादा मदद मिलती है। 

 

इसलिए इस ultimate guide के इस भाग में मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे अपने Instagram पर organically grow कर सकते है।

 

Quality और Engaging Content create करे।

 

create engaging content


अगर आप digital world में या किसी भी social media पर successful होना चाहते है तो आपको ढेर सारा quality और engaging content produce करना होगा। 

 

इसके बिना आप अपनी कामयाबी की कल्पना भी नहीं कर सकते। 

 

लोग उन्ही चीज़ो के साथ जयादा engage करते है जो उनके लिए फायदेमन्द हो, उन्हें कोई value provide करती हो या फिर लोग उन्हें पसंद करते हो। 

 

इसलिए Instagram पर कामयाब होने का पहला rule यह है कि आप ज्यादा से ज्यादा quality और valuable content produce करे। 

 

आपका content लोगों के लिए जितना valuable और engaging होगा, लोग उतना ही आपके content को like, comment और share करेंगे, जो कि आपको organically ओर followers gain करने में मदद करेगा। 

 

Instagram पर engaging content create करने के लिए और अपनी Instagram growth को boost करने के लिए आपको इन tips पर एक बार जरूर ध्यान दे। 

 

Instagram reels और video posts images से 38% ज्यादा engaging रहती है। इसलिए Instagram reels और video posts पर ज्यादा focus कीजिये। 

 

  • अपने competitors को follow कीजिये और देखिये कि वो किस तरह का content produce करते है और क्या आप उस तरह का content produce कर पाएंगे। 
  • हो सके तो vral topics पर content produce करे, क्योंकि लोग viral चीज़ो पर ज्यादा react करते है। 
  • ऐसा content produce करे जिससे आपकी audience relate कर पाए। इसके लिए audience behaviour और competition research की जरूरत होती है। 
  • अपनी instagram posts में सही hashtags और captions का use कीजिये। ऐसे hashtags का प्रयोग ना करे जो spammy हो और आपकी niche से सम्बंधित ना हो। 

 

Instagram SEO techniques का प्रयोग करे।

 

Instagram SEO अगली important चीज़ है जिस पर आपको मेहनत करनी होगी। 

 

अगर आप अपनी Instagram SEO skills को improve करते है तो इससे आपकी profile को extra reach, discoverability और engagement मिलेगी।

 

आप quality और engaging content तो create कर लेंगे, लेकिन इसे नए लोगो तक पहुँचाना आपकी Instagram SEO skills पर निर्भर करता है। यह competition को survive करने के लिए भी जरूरी है। 

 

optimized instagram profiles

 

 

Imagine करिये कि आपका competition आपसे बेहतर content create करते है और अपने content और profile को भी अच्छे से SEO optimized रखते है। 

 

इस condition में क्या आप अपने competition से बेहतर results achieve कर पाएंगे?

 

Instagram SEO अब necessary हो चुका है। अपने Instagram account और content को SEO optimze करने के लिए आपको इन सभी चीज़ो पर ध्यान देना होगा। 

 

  • अपनी profile को optimize करे। 
  • Bio में अपनी niche और niche keywords को जरूर mention करे। 
  • Image Alt text का प्रयोग करना सीखिए। 
  • सही hashtags का प्रयोग करे। 
  • Keyword optimized caption का प्रयोग करना सीखिए। 

 

इन सब के अलावा ओर भी बहुत सी ऐसी Instagram SEO techniques है, जो आपके Instagram account को SEO optimize करने में मदद करती है। 

 

दुसरे content creators और influencers के साथ collaborate कीजिये। 

 

दुसरे content creators और influencers के साथ collaborate करने का मुख्य कारण एक दुसरे के साथ audience share करना है। इससे दोनों content creators और influencers को फायदा होता है। इससे आपकी visibility भी काफी बढ़ती है जिससे आपको नए लोगो के साथ connect करने में मिलती है।  

 

आप अपने competitors के साथ भी collab कर सकते है। यह दोनों के लिए win-win situation है। 

 

instagram par follower kaise badhaye

 

Influencers को reach करने आप उन्हें DM कर सकते है। इससे आपकी brand awareness increase होती है और आपककी audience में भी trust बढ़ता है। 


Regularly और consistently post करे। 


create instagram content regularly


Regularity और consistency आपके instagram को जल्दी grow करने में मदद करती है। आप कितनी जल्दी कितने ज्यादा followers gain करेंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने content के साथ कितने consistent है। 

 

पर बहुत से लोगों के साथ problem यह है कि regular post करना उनके content की quality decrease कर देता है। 

 

इसके लिए आप regular की जगह consistency का प्रयोग करे। आप दिन में एक instagram post दाल सकते है या फिर दो दिन में एक instagram post भी publish कर सकते है। 

 

आप 2 या 3 दिन में एक Instagram reel post कर सकते है और हफ्ते में एक बार IGTV video या Live आ सकते है। इस तरह आपको अपनी consistency बनाये रखने में आसानी होगी। 

 

आप कुछ post scheduling application का भी use कर सकते है, और multiple posts के लिए  publish time चुन सकते है। इससे आपको बार बार अपने Instagram पर post publish नहीं करनी होगी।

 

अपनी followers के साथ connected रहिये। 

 

आपका आपके followers के साथ connection आपकी success में important role निभाता है। इससे सिर्फ engagement ही नहीं, बल्कि आपका audience के साथ trust build होता है। 

 

इससे आपके follower loyal बनते है, जो कि फिर regular आपका content consume करते है। 

 

instagram follower badhane ke tarike

 

इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने followers के लिए भी समय निकाले, उनके comments का reply करे। उनके comments को अपनी stories में mention करे और हो सके तो live आकर उसे बाते करे। 

 

आपका आपके followers के साथ connection जितना गहरा होगा, आपके Instagram account grow होने के chances भी उतने ही बढ़ेंगे।

 

यह भी पढ़े।

 

 

Conclusion -

 

Instagram दुसरे social media से काफी बढ़कर है क्योंकि यह दुसरे social media से ज्यादा लोगो के career build करता है और इसमें content के साथ लोग ज्यादा engage रहते है। 

 

चाहे आप Instagram को एक hobby के रूप में शुरू करना चाहते हो या professionally career building के रूप में। Instagram से earning करने में काफी ज्यादा potential है। 

 

Instagram संभावनाओं की एक नई दुनिया है, जो content consumer से ज्यादा content creators के सामने अनेको opportunities रखता है। इसलिए आपको निश्चित रूप से Instagram को एक earning source के रूप में देखना ही चाहिए। 

 

Add a Comment -


मैं जानता हूँ कि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की in-depth guide ने आपको कुछ निर्णय लेने में सहायता जरूर की होगी। हमें comments में बताये कि यह ultimate guide आपके लिए कितनी helpful साबित हुई है। 


अगर यह ultimate guide फायदेमंद है तो आप इसे लोगों के साथ share कर सकते है और अगर आप इस guide से संबंधित हमें कुछ भी बताना चाहते है तो आप हमें comments में सुझाव दे सकते है। 

 

आपके सुझाव हमारे लिए जरूरी है, ये हमें motivate करते है और हमें ऐसी ही in-depth guides create करने के लिए inspire करते है। 

 

Thank You for reading this Guide!

 

 

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने