IPO Me Invest Kaise Kare? Lockdown के बाद share market का craze बहुत ही ज्यादा बढ़ा है। अब लोग बढ़ चढ़कर share market में अपने पैसे invest कर रहे है। बीते कुछ दिनों में बहुत से लोगो ने share market से बहुत से पैसे कमाए है। ऐसे में बहुत से लोग internet पर कम समय में share market से पैसे कमाने के तरीके ढूँढ़ते रहते है।
ऐसे में एक तरीका लोगो को के बीच काफी प्रचलित है। वह है IPOs में invest करना। IPOs एक ऐसा तरीका है जिसके जरिये आप बेहद कम समय में बहुत से पैसे कमा सकते है। यह जितना आसान सुनने में लगता है उतना है नहीं।
IPOs में invest करना risky भी साबित हो सकता है और गलती से आप किसी ऐसी company के IPO में invest कर देते है जिसके fundamentals ही कमजोर है तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
इसलिए IPOs में invest करने से पहले आपको कुछ बातो का पता होना जरुरी है। लेकिन उससे पहले आप यह जान ले कि आखिर IPO क्या होता है?
IPO क्या होता है? | IPO in Hindi
IPO यानि Initial Public Offering एक ऐसी process है जिसके जरिये कोई private company अपनी company के shares आम लोगो को खरीदने के लिए जारी करती है, ताकि वह अपने लिए पूंजी जुटा सके।
किसी company को IPO करने के लिए Stock exchange की guidelines और rules के तहत सभी requirements fulfill करनी होती है। इसके बाद हो Stock Exchange company को IPO provide करती है।
आईपीओ को जारी करने के बाद कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट हो जाती है। इसके बाद निवेशक उसके शेयर को खरीद और बेच सकते हैं।
कंपनी के IPO में invest करने से investors की कंपनी में हिस्सेदारी हो जाती है और कंपनी के पास फंड इकट्ठा हो जाता है। आसान शब्दों में समझें तो IPO को लाने के बाद उस कंपनी को चलाने वाला सिर्फ उसका मालिक या परिवार नहीं होता, बल्कि वो सभी निवेशक भी इसमें शामिल होते हैं जिनका पैसा उसके share में लगा होता है।
IPO me invest kaise kare?
IPO में invest करने का पहला कदम एक IPO को चुनना है जिसके लिए आप apply करना चाहते हैं। यह निर्णय लेने का एक शानदार तरीका कंपनी के prospectus को देखना है। आप उन्हें Securities and Exchange Board of India’s (SEBI) की website पर जाकर देख सकते हैं।
Prospectus निष्पक्ष रूप से कंपनी की व्यावसायिक योजना और उसके उद्देश्य को दर्शाता है। एक बार जब आप किसी विशेष कंपनी के IPO में निवेश करने का निर्णय लेते हैं, तो अगला कदम धन की व्यवस्था करना होता है।
आप IPO में निवेश करने के लिए अपनी savings का उपयोग कर सकते हैं। हालंकि आप भारत में 15000 रूपए के जरिये भी IPO में invest कर सकते है। लेकिन चिंता न करें अगर आपके खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं है।
कुछ banks और non-banking finance companies हैं जो आपको एक निश्चित ब्याज दर पर पैसा उधार देंगी। इसलिए लोन लेने से पहले ब्याज दरों के बारे में पूछताछ कर लें।
इसके बाद आपको IPO में invest करने के लिए एक Demat account की आवशयकता होगी।
IPO के लिए apply करने के लिए एक demat account काफी जरुरी है। एक demat account और कुछ नहीं बल्कि आपके stocks और financial securities को digitally रूप से स्टोर करने की सुविधा है। अगर आपके पास demat account नहीं है तो आप IPO में invest नहीं कर पाएंगे। इसलिए पहले आप किसी अच्छे stock broker से एक demat account अवश्य खुलवा लें।
एक demat account खुलवाने के लिए आपको कुछ चीज़ो की आवशयकता होगी, जो इस प्रकार है -
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- demat account opening fee
एक demat account किस प्रकार खुलवाया जाता है, इसके लिए आप Youtube पर videos देख कर सीख सकते है और demat account खुलवा सकते है।
IPO के लिए कैसे apply करें?
आप अपने demat account के माध्यम से IPO के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक बार जब आप अपने demat account को activate कर लेते हैं, तो आपको Application Supported by Blocked Amount (ASBA) सुविधा के बारे में पता होना चाहिए, जो IPO आवेदनों के लिए अनिवार्य है। ASBA एक ऐसा application है जो बैंकों को आपके बैंक खाते में पैसा block करने के लिए अधिकृत करता है।
ASBA physicallyऔर demat रूप में उपलब्ध है। यह सुविधा demand drafts और cheques के उपयोग को समाप्त कर देती है। आपको केवल आवेदन में अपना PAN, demat account number, bank account number, और bidding details दर्शाना होता है।
शेयरों के लिए आवेदन करते समय आपको बोली लगाने की आवश्यकता होती है, क्योंकि prospectus में lot size का उल्लेख होता है। Lot size शेयरों की वह न्यूनतम संख्या होती है, जिसके लिए आपको IPO के दौरान आवेदन करना होता है।
कंपनी आमतौर पर price band set करती है। ऊपरी सीमा को cap price के रूप में जाना जाता है जबकि निम्नतम को floor price कहा जाता है। आपको इस price range के शेयरों के लिए बोली लगानी होगी।
इसके पश्चात भी आप IPO के दौरान अपनी बोली को revise कर सकते हैं, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आपको बोली लगाते समय आवश्यक धन को रोकना होगा। यह blocked amount आपके bank account में रहती है और इसका आपको interest भी मिलता है जब तक आपको IPO results का पता नहीं चल जाता।
IPO की प्रिक्रिया कैसे काम करती है?
एक IPO के shares की demand बाजार में जारी किए गए shares की वास्तविक संख्या से अधिक हो सकती है।
इस बात की संभावना है कि जितना आपने जितने shares के लिए apply किया था, उससे कम शेयर आपको मिल सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपको एक भी share नहीं मिले। ऐसे में आपके द्वारा apply की राशि कुछ दिनों पश्चात आपके bank account में वापस डाल दे जायेगी।
लेकिन यदि आप भाग्यशाली हैं और full allotment प्राप्त करते हैं, तो आपको IPO प्रक्रिया के बंद होने के six working days के भीतर एक Confirmatory Allotment Note (CAN) प्राप्त होगा, जिसे book-built issue के रूप में भी जाना जाता है।
एक बार शेयर allot हो जाने के बाद, उन्हें आपके demat account में जमा कर दिया जाएगा। अगला कदम stock exchanges पर shares की listing का इंतजार करना है, जो कि issue को अंतिम रूप देने के सात दिनों के भीतर किया जाता है।
यह भी पढ़े।
एक टिप्पणी भेजें