आप जानते ही है कि Internet ने हमारे ना जाने कितने कार्यो को आसान किया है। अब हमें ऐसे काम भी घर बैठे आसानी से कर सकते है जिसके लिए हमें घर से बाहर जाना होता था। इसलिए इस article में हम internet के ऐसे ही फायदे के बारे में बात करेंगे।
हम जानेंगे कि net banking kya hai, इसके फायदे और नुक्सान क्या है तथा आपको net banking करते वक्त किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए?
Net banking kya hai?
Net banking एक electronic payment system और method होता है जिसके जरिये आप internet की मदद से अलग अलग प्रकार की payments, transaction और transactions statements को check कर सकते है।
इसकी मदद से आप घर बैठे किसी एक account से दूसरे account में पैसे transfer कर सकते है, online shopping कर सकते है और bank statements को भी check कर सकते है।
Net banking को online banking, internet banking, e-banking, web banking आदि भी कहा जाता है।
Net banking कैसे करे?
अब जब आपको net banking के बारे में idea मिल गया है, तो अगला महत्वपूर्ण सवाल यह है कि आप net banking कैसे कर सकते है?
कोई भी online financial transaction करने के लिए, आपको सबसे पहले अपने bank की website पर log in करना होता है।लेकिन इससे आप सिर्फ किसी दूसरे account में पैसे transfer कर सकते है और अपनी bank statements check कर सकते है। Online shopping के मामले में आपको अपने bank की website में login नहीं करना होता।
अगर आप online shopping कर रहे है तो payment portals आपसे सिर्फ़ आपका bank account number और log in ID पूछते है और आपके mobile पर एक OTP (one time password) आता है जिसे आप payment portal में डालकर अपनी payment कर सकते है। इस case में आपको अपनी bank की website पर log in नहीं करना होता क्योंकि payment portals इस process को आपके लिए ओर आसान कर देते है।
आपको अपने bank की website में login करने के लिए केवल एक personal computer, laptop या एक mobile और एक internet connection की आवश्यकता होती है। अब आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते है।
Internet banking account कैसे बनाये?
यदि आपने पहले कभी internet banking का use नहीं किया है, तो आपको सबसे पहले अपना internet banking account setup करना होगा। जब आप bank में नया account खुलवाते है हैं तो ज्यादातर बैंक आपके लिए internet banking account भी setup करके देते है। हालाँकि, यदि आप लंबे समय से अपने bank account का use कर रहे हैं, तो आप online banking account setup करने के लिए अपने bank से संपर्क कर सकते है।
आपका bank आपको e-mail या डाक के माध्यम से आपके internet banking account के लिए एक user ID और password देगा। आप इसका उपयोग अपने internet banking account में login करने के लिए करेंगे।
कुछ ऐसे काम जो आप net banking की मदद से आसानी से कर सकते है।
- आप एक account से दूसरे account में आसानी से पैसे transafer कर सकते है।
- अपनी bank की statements check कर सकते है।
- अपने लिए एक FD account भी खोल सकते है।
- नयी checkbook, passbook या अन्य banking services के लिए apply कर सकते है।
- अपने debit card या ATM card के लिए pin generate कर सकते है या इससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- आप आसनी से अलग अलग bills और texes को pay कर सकते है।
- आप loan के लिए भी apply कर सकते है।
कौन कौन से bank net banking (internet banking) की सुविधा प्रदान करते है।
निचे कुछ popular banks की list दी गयी है जो net banking की सुविधा प्रदान करते है और जिनका उपयोग ज्यादातर लोग करते है।
Net banking के फायदे। | Net banking ke fayde
- आप साल भर net banking सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। Internet banking दी जाने वाली ज्यादातर सेवाएँ time bounded नहीं हैं। आप किसी भी समय अपने account balance की जांच कर सकते हैं और bank खुलने का इंतजार किए बिना कोई भी financial transaction कर सकते हैं।
- Internet banking में दी जाने वाली सेवाओं का उपयोग करना आसान है। बहुत से लोग bank जाने की बजाय online transaction करना आसान समझते है।
- आपको अपने bank में एक कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है। आप जहां भी हैं, वहां से अपना लेन-देन पूरा कर सकते हैं। Online bankingका उपयोग करके उपयोगिता bills, shopping, EMIs की installments भी कर सकते है।
- आप internet banking के माध्यम से कुछ ही मिनटों में किसी भी लेन देन को पूरा कर सकते हैं। Net banking पैसो को देश के भीतर किसी भी account में transfers किया जा सकता है या अन्य सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
- जब आप bank branch में लेन-देन करते हैं, तो इसकी आपको रशीद मिलती है जो कही भी खो सकती है। लेकिन bank के online portal पर आपके द्वारा की गयी सभी transactions saved रहती है जिन्हे आप जरूरत पड़ने पर प्रमाण के रूप में दिखा सकते हैं।
Net banking के नुक्सान | Net banking ke nuksan
- Internet banking सेवाओं का उपयोग करने के लिए एक uninterrupted internet connection सबसे जरूरी है। यदि आपके पास internet नहीं है, तो आप online banking में दी जाने वाली किसी भी सुविधा का उपयोग नहीं कर सकते। इसी तरह, अगर bank servers अपनी ओर से किसी तकनीकी समस्या के कारण down हैं, तब भी आप net banking की सेवाओं से वंचित रह जायेंगे।
- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि bank आपको एक सुरक्षित network प्रदान करते है या बहुत सावधानी बरतते है। Hackers के कारण Online banking transaction अभी भी banks के लिए अतिसंवेदनशील हैं। Encrypted data और high encryption techniques के बावजूद भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जहाँ hackers ने इस system का फायदा उठाया है।
- भारत में ऐसे लोग हैं अभी भी internet नहीं है। Internet banking उन सभी के लिए नयी भी है। इससे भी बुरी बात यह है कि ऐसा भी कोई व्यक्ति उन लोगो के पास नहीं है जो उन्हें समझा सके कि internet banking कैसे काम करती है। Internet banking beginners के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है लेकिन आप इसे सीख सकते है।
- Internet banking का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक internet banking account में password की जरूरत होती है। अगर आपका password दूसरों को पता चल जाये तो वो आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकते है और आपका फायदा भी उठा सकते है। Password की चोरी से बचने के लिए लोगो को बार-बार password बदलना होता है जो कि कुछ लोगो के लिए problem वाली बात है।
यह भी पढ़े।
- Duniya Ka Sabse Bada Desh Kaun Sa Hai? | With Area
- Duniya ki Sabse Mehngi Car - Top 10 Expensive Cars in Hindi
- Software Kya Hai? | Detailed Guide to Softwares & Types 2023
Conclusion -
Net banking भारत में बहुत से लोगो के लिए नयी हो सकती है लेकिन जो इसका इस्तेमाल करते है यह उनके लिए बहुत जरूरी है। यह लोगो का बहुत से efforts को कम करती है और उनका समय भी बचाती है।
लेकिन बहुत से लोगो तक internet की पहुंच ना होने के कारण लोग इस बढ़िया service का use नहीं कर पाते, जो कि बुरी बात बात है। पर यह problem भी भविष्य में solve होने वाली है क्योंकि भारत में internet काफी सस्ता हो गया है और लोग online services का use करने लगे है।
आपको Net banking जैसी सुविधाओं के बारे में क्या सोचते है आप comments में बता सकते है। अगर आपको net banking के बारे में हमारे द्वारा provide की गयी information valuable और useful लगती है तो आप इस article को share कर सकते है और अपने सुझाव comments में दे सकते है।
एक टिप्पणी भेजें