Off Page SEO in Hindi! लगभग हर एक webmaster यह चाहता है कि उसकी website google में top पर rank करे, पर लगभग 98.67% लोग इस लक्ष्य से वंचित रह जाते है। इसके सिर्फ दो कारण है पहला जो कि content है और दूसरा SEO है। इस article में हम SEO के एक important part के बारे में जानने वाले है।
हम यह जानेंगे कि Off Page SEO क्या है, किस तरह काम करता है और off page SEO ranking factors कौन कौन से है।
Off-Page SEO क्या है? | Off Page SEO in Hindi
Off page SEO को समझने के लिए हमें सबसे पहले यह समझना होता है कि SEO क्या है और On SEO क्या है। SEO यानि Search engine optimization ऐसी process है जिसमे हम कुछ techniques के जरिये अपने blog को search engines के लिए optimized करते है ताकि हमारा blog या website search engine में higher ranking पा सके और ज्यादा traffic gain कर सके।
Search engine optimization की इन techniques को Search engine ranking factor या सिर्फ ranking factors कहा जाता है।
On page SEO Seo की वो techniques है जिनका techniques का इस्तेमाल हम अपनी website पर करते है अपने blog को optimized करने के लिए। जैसे कि -
- Optimized title and description
- Optimized internal linking
- Proper optimized heading tags
- Proper optimized images
- Mobile friendliness
Off page SEO SEO की वो techniques है जिनका use हम अपनी website या blog के बाहर करते है। आमतौर पर हम इसके नाम से जा जाते है कि ये वो techniques है जिनका use हम अपने blog के बाहर उसे optimized करने के लिए करते है जैसे कि -
- Link building
- Social media marketing
- Brand Mentions
Off page optimization क्यों जरूरी है?
Google web pages को rank करने के लिए बहुत से off page SEO ranking factors का सहारा लेता है। ये ranking factors कुछ भी हो सकते है जिसमे link related और non link related SEO ranking factors होते है। कुछ माइनो में इनकी importance कुछ on page SEO ranking factors से भी ज्यादा होती है।
Search engines का काम उसके user को सबसे relevant information provide करना है और search engines को सालो से यह करने के लिए लगातार improve किया जा रहा है। Off page SEO search engines को यह बताता है कि दुनिया किस तरह information conceive करना पसंद करती है।
जरा ध्यान से सोचिये कि एक ऐसी website जो कि काफी high quality और valuable information provide करती है तो क्या किसी ओर websites पर उसके links और reference नहीं मिलेंगे। इतना ही नहीं, उस website को social media और दूसरे तरीकों से share भी किया ही होगा।
ये सभी चीज़े off page SEO का ही भाग है जिसे google web pages को rank करने के लिए analyze करता है।
Link Building -
Link building हमेशा से ही सबसे effective और सबसे popular off page SEO technique रही है। जब हम अपने competitors से ज्यादा links अपनी website के लिए build करते है तो हम Search engines को यह signal provide करते है कि हमारी website ज्यादा useful और trustworthy है।
उदाहरण के लिए जब कोई हमारे website के article को useful और informative पता है और वह इस article का reference अपनी website पर देता है, तो इसका google को यह signal जाता है कि इस article में काफी useful information provide की गई है।
इसलिए bloggers और webmasters हमेशा link building के अलग अलग तरीके खोजते रहे है जैसे कि website और forums में अपनी website के links post करना और दूसरी websites के साथ link exchange करना। हालाँकि लोग द्वारा link building के इस तरीकों को अपनाकर rankings में improvement तो दिखी थी, लेकिन वह बीएस कुक समय के लिए ही थी।
इसने Black hat SEO की category में रख दिया गया और google के द्वारा इसे पता लगाने के लिए कुछ algorithm updates निकली गई, जो इस तरीके से link building करने वाली website को outrank करने लगे।
अगर आप अब भी link building के लिए black hat SEO का इस्तेमाल करते है तो Google आपके ऊपर penalty लगा सकता है जिसकी वजह से आपके ranking increase की बजाय decrease होने लगेंगी।
आपको किस तरह अपनी website के लिए links बनाने चाहिए।
तो अब बात करते है कि आपको किस तरह के links अपनी website पर बनाने चाहिए। उससे पहले आपको यह समझना होगी कि अच्छा link किस कहा जाता है और उससे पहले आपको यह समझना होगा कि Link building में हमें quantity पर नहीं बल्कि quality पर focus करना है।
दूसरे शब्दों में, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी website को कितने links point out करते है, बल्कि फर्क इससे पड़ता है कि वो links कहा से आ रहे है? उदाहरण के लिए, एक साधारण blog या website का link इतनी value नहीं रखता जो एक बड़े और reputative blog का link रखता है।
इसलिए हमें trustworthy, reputative और authority blog के साथ ही link build करने चाहिए।
आप good links कैसे बनाएंगे।
Google ने यह बताया है कि कोई भी natural link जो आपकी website की तरफ point out करता है, वह एक अच्छा quality link माना जाता है। Natural links किसे कहते है? अगर कोई website owner या blogger आपकी website को like करता है और उसका reference अपनी website और blog पर देता है, तो इसे natural link कहा जाता है।
Backlinks कैसे बनाये?
Guest posting भी अच्छे backlinks बनाने का जरिया है, बस आप इसे ज्यादा ना करे। Guest posting के बारे में detail में पड़ने के लिए आप हमारे ओर articles पढ़ सकते है।
Social Media Marketing -
Social media marketing भी off site SEO का ही एक भाग है और एक तरह से इसे आप Link building भी कह सकते है। कहने को तो social media से मिलने वाले backlinks एक तरह से "no follow links" होते है पर इसका मतलब यह भी नहीं है कि ये links कोई value नहीं रखते।
Social media marketing और अच्छे से manage करना आपके SEO efforts को boost दे सकता है। Social media marketing के बारे में जानने के लिए आप हमारे दूसरे articles पढ़ सकते है।
Brand Mentions -
Google genuine, branded और high authoritative website को top पर rank करना पसंद करता है। इसका कारण एक नया concept है जो कि google ने अभी कुछ समय पहले ही introduce किया है जिसे E-A-T कहते है, जिसका पूरा मतलब expertise, authority और trustworthiness है। अब brands इसी concept पर ज्यादा focus कर रहे है क्योंकि यह users और brands दोनों के लिए जरूरी है।
Brand mentions, link building और social media marketing में अंतर यह है कि brand mentions में किसी भी तरह का कोई भी link हमारी website की ओर point नहीं करता। बल्कि दूसरे brands forums, articles और reviews के जरिये हमारे brand को mention करते है।
Google इन्ही signals को evaluate करता है और यह पता लगता है कि लोगो के बीच हमारे brand की क्या reputation है और लोग हमारे brand को किस तरह से देखते है?
यह भी पढ़े।
- Search Engine Kya Hai? | Brief Guide to Search Engine 2023
- On Page Seo in Hindi | Advanced Guide & Tips 2023
- Keyword Research Kaise Kare? | Ultimate Guide 2023
Conclusion -
Off page SEO हमारी website के लिए उतना ही जरूरी है जितना कि On page SEO है। अगर हम चाहते है कि हमारे SEO efforts जल्दी results दिखाए तो हमें दोनों पर focus करता होगा।
जब आप link building के बारे में सोच रहे हो तो आसानी से links बनाने के बारे में बिलकुल न सोचे। बल्कि अपना सारा focus ऐसी जगह से link बनाने में करिये जहां से link बनाना बहुत मुश्किल है। इसके लिए आप हमारे दूसरे articles भी पढ़ सकते है।
पहले के समय में Off page SEO काफी आसान हुआ करता है लेकिन google की latest algorithm updates ने अब सब कुछ बदल दिया है। इसलिए आज नहीं कल आपको इस field में मेहनत जरूर करनी होगी। मेरा राय यही है कि आप बस अपने SEO efforts पर लगातार मेहनत करते रहिये और जहां हो सके वहां improve भी करिये।
Nice Article
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें