On Page Seo in Hindi | Advanced Guide & Tips 2023

On Page Seo in Hindi! Blog build करना तो आसान है लेकिन आपको शायद ही पता होगा कि SEO ही है जिसमे ज्यादातर blog fail हो जाते है। SEO blogging का मुश्किल part है और इसके बिना आपका blog search engine result pages  (SERPs) में rank ही नहीं कर सकता। हालाँकि Seo को कई aspects है जिन्हे हमने "SEO क्या होता है" इस article में जाना है। 

 

जब हम SEO की बात करते है तो इसमें तीन चीज़े है जो कि On page SEO, Off page SEO और technical SEO है। लेकिन आज हम इस article में सिर्फ On page SEO के बारे में जानने वाले है कि On page SEO क्या है और यह एक Blog के लिए कितनी importance रखता है। 

 

आपके blog के page जिस तरह से optimized होते है यह आपके blog की ranking पर काफी असर डालते है। अगर हम अपने blog के pages को अच्छे से optimized करे तो इससे हमारे blog को बड़ी ranking boost मिल सकती है। 

 

जब हम on page SEO की बात कर रहे होते है तो हम उन सभी ranking factors के बारे में बात करते है जो कहीं ना कहीं हमारे blog के web pages से related है। इसलिए इन on page ranking factors का जानना हमारे लिए बहुत जरूरी है। लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते है कि On page SEO किसे कहते है?

 

on page seo in hindi

 

On page SEO क्यों जरूरी है? | Why On Page SEO is important?

On page SEO इसलिए important है क्योंकि यह Search engines को यह समझने में मदद करता है कि हमारी website क्या है, किस topic पर है, कितनी relevant है और क्या यह user की search query को fulfill कर सकती है या नहीं। 

 

जैसा कि मैंने बताया कि search engine कुछ ranking factors का सहारा लेता है जिससे वह हमारे blog और website का content समझ पाए और यह जान सके कि यह user के लिए कितना valuable, informative और relevant है। 

 

इसलिए आपका इन ranking factors पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है। तो चलिए जानते है कि ये ranking factors कौन से है। 

 

On page SEO ranking factors कौन कौन से है? | On Page SEO Ranking Factors

 

on page seo ranking fctors

 

On Page SEO SEO का एक अहम अंग है। इसके बिना आप अपने content की foundation भी रख सकते। यही आपके content की सबसे जरूरी नीव है। इसके बारे में आप आगे जान ही जायेंगे क्योंकि मैं आपको उन सभी On Page Seo techniques के बारे में बताने वाला हूँ। 

 

1. Title Tag - 

 

Title Tag किसी भी page के head section में exist करता है जो आपको यह जानने में मदद करता की है कि यह web page किस particular topic पर आधारित है। इसे search engine और browser में देखा जाता है। यही वह पहली चीज़ है जिसे आपके readers notice करते है। 

 

optimized title tag and meta description

 

एक duplicate, गलत और अच्छे से ना लिखा गया title tag आपके SEO results पर बुरा प्रभाव दाल सकता है। इसलिए आपको इसे optimized करना और अच्छे से लिखना होगा। 

 

2. URL or Permalink - 

 

दूसरा  important on page seo ranking factor आपके webpage और content का URL होता है जिसे Permalink भी कहा जाता है। यह आपके Title के बिलकुल niche exist करता है।  यही वो दूसरी important चीज़ है जिसे google सबसे पहले crawl करता है।

 

इसे optimize करने के लिए आपको इसमें अपना focus keyword रखना होता है। URL में आप जितनी कम और clear information रखेंगे उतना ही आपके webpage के लिए अच्छा होता है। 

 

3. Meta Description - 

 

Meta description और meta tags जो की आपके web page और content की छोटी सी description होती है जो कि बहुत कम शब्दों में यह बताती है कि आपका web page किस particular topic पर आधारित है। Meta description Search results में आपके web page के title और URL के niche exist करती है। 

 

optimized meta description

 

Google का यह मानना है कि meta description rankings पर कोई ज्यादा impact तो नहीं डालता पर यह आपके web page का click rate (click through rate) increase करने में मदद करता है। Meta description आपके readers को यह बताती है कि उन्हें इस web page पर क्या information मिल सकती है। 


4. Headlines or Headings -

 

Header tags आपके content में headings और subheadings (H1-H6) की पहचान करने के लिए use किये जाते है। Header tags भी SEO पर कुछ ज्यादा प्रभाव तो नहीं डालते पर यह आपके readers का reading experience अच्छा कर देते है और कुछ main points को content में highlight  ही आपके content का एक important हिस्सा होता है।  

 

5. Keyword Density - 

 

keyword density भी एक on page seo ranking factor है जो की search engines को आपके content की एक deep understanding provide करता है। 

 

importance of keyword research


Google अब काफी smart हो चुका है, अब इसका focus keyword stuffing से हटकर लोगो को valuable और quality content provide करने पर ज्यादा हो गया है। इससे Keyword density की importance कुछ कम तो हुई है पर यह अब भी कुछ माइनो में एक decent On Page SEO ranking factor है। 


6. Internal Linking - 


एक अच्छी website का sitemap एक अच्छा ranking factor होता है और internal linking इसी factor की कमी को पूरा करता है। 

 

Internal links हमारे web page पर हमारे दुसरे web pages और resources के ही links होते है जो user को website के around navigate करने में मदद करते है और साथ ही search engine crawlers को website crawl करने में मदद करते है।

 

spam linking

 

7. Outbound Linking or External linking - 

 

Outbound links और external links website के वो links होते है जो internet पर मौजूद दुसरे important web pages और resources को point करते है। यह हमारे readers के trust gain करने की अच्छी SEO technique है और साथ ही यह search को यह संकेत मिलता है कि हमारी website information का काफी valuable और genuine resource है। 

 

8. Image Optimization -

 

Image optimization काफी important on-page SEO ranking factor है क्योंकि यह हमारी website की loading speed काफी improve करता है। Google उन website की ranking increase नहीं करता जो काफी slow load होती है। इसके लिए हमें website पर सभी image को compress करके upload करना चाहिए और images को Alt text भी provide करना चाहिए। इससे images को भी search engines में rank करने का अवसर मिलता है। 

 

9. Mobile-friendliness -

 

optimized page speed

 

Search engines में rank करने के mobile-friendliness भी important on-page SEO ranking factor है  क्योंकि internet पर ज्यादा traffic मोबिलेका ही होता है। इसका मतलब अगर आपकी website mobile friendly नहीं है तो इससे आपके traffic और revenue पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए अपनी website को mobile responsive बनाये जो आप एक plugin द्वारा आसानी से कर सकते है। 


10. Cleaning up malicious code -

 

Website की कुछ ऐसी जरूरी code को clean करना जिनकी वजह से website को fast load होने में दिक्कत होती है और Search engine को website crawl करने में दिक्कत होती है, यह भी on page SEO का एक अहम अंग है? इसे भी आप किसी simple cache plugin की मदद से resolve कर सकते है। 

 

यह भी पढ़े।

 

 

Conclusion -

 

अब आपने On Page SEO की importance को जान लिया है। अब सिर्फ आपको अपनी website On page SEO के लिए optimize करना ही सीखना है। हाँ, यह भी है कि इसको work करने में काफी समय लगता है इसलिए आपको इसमें हर समय मेहनत करते रहना होगा। 

 

एक बार सभी factors को अच्छे से जान ले फिर इसके according ही अपनी website का content ready करे। On page SEO तो SEO का सिर्फ एक ही भाग है इससे भी कुछ important factors और है जिसके बारे में आप आगे जानेंगे। 

 

 

 

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने