SEO Kya Hai? | Latest & Advanced Guide to SEO in Hindi 2023

SEO Kya Hai? SEO  का पूरा मतलब Search engine optimization होता है। यह ऐसी process है जिसमे हम free में search engine के द्वारा quality traffic प्राप्त करते है। 

 

दुनिया में जितने भी search engine है वो सभी list के जरिये user को उसके query के अनुसार relevant content प्रदान करता है चाहे वह कोई article हो या video या फिर कोई application या software भी हो सकता है। 

 

प्रत्येक व्यक्ति अपने अनुसार search engine के द्वारा अपनी problems के solutions ढूंढ़ता है। दुसरे शब्दों में, SEO एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे हम search engines को optimize करके  free में quality traffic अपनी website पर generate कर सकते है। 

 

इस हम पूरी तरह जानेंगे कि आखिर SEO क्या है, इसका क्या महत्व है, यह किस तरह काम करता है और यह हमारी website पर free में quality traffic generate करने में कैसे मदद करता है?

 

seo kya hai

 

Seo क्या है? | SEO Kya Hai?

 

SEO का पूरा मतलब search engine optimization होता है जो कि search engines के कुछ rules का set होता है जो आपकी website को optimize करके उन्हें search engines में higher ranking पाने में मदद करता है। यह आपकी website की quality को improve करता है साथ ही mobile friendliness और website speed को भी improve करता है।  

 

दुसरे शब्दो में SEO एक ऐसा तरीका है जिसके जरिये आप अपनी website को improve करते है ताकि आप search engines जैसे Google, Yahoo और Bing  में higher ranking gain कर सके। इसकी importance समझने से पहले आपका यह जानना जरूरी है कि search engine किस तरह काम करता है? SEO Kya Hai?

 

Search engine किस तरह काम करता है? | How search engine works?

 

जब हम किसी search engine में अपनी query (समस्या) type करते है तो search engine internet पर web pages को crawl करता है और उन्हें index करके सबसे relevant content को हमारे सामने प्रस्तुत करता है। यह करने के लिए search engines algorithm का use करता है।  


search engine crawlers


 

ये algorithm एक तरह के computer program होते है। इन्हे बनाने वालो के आलावा कोई भी नहीं जानता कि ये algorithm काम कैसे करते है। लेकिन बहुत से लोगो की research के बाद और इन algorithm को बनाने वालो ने इनके बारे में बताया जरूर है। 

 

Search engine अपने user को most relevant information देने के लिए बहुत से factors का इस्तेमाल करते है जैसे user की query में दिए हुए शब्दो का इस्तेमाल, content की relevancy, location, timing, expertise आदि। इन factors का use आपकी query और search engine पर निर्भर करता है। 

 

Internet पर सबसे ज्यादा use किया जाने वाला search engine Google है इसलिए नहीं क्योकि ज्यादातर लोग इसका use करते है बल्कि इसलिए कि इसका algorithm दुसरे search engine के algorithm से बहुत बढ़िया है। 

 

Google का algorithm web pages को rank करने के लिए 200 से ज्यादा unique factors का प्रयोग करता है। इसलिए अगर आप भी अपने content को rank करवाना चाहते है तो आपको सबसे पहले यह सीखना पड़ेगा की आखिर SEO (search engine optimization) काम कैसे करता है। SEO Kya Hai?

 

SEO कैसे काम करता है? | How search engine optimization works?

 

Internet पर मौजूद प्रत्येक search engine का लक्ष्य यह रहता है कि वह अपने user को उसकी query के अनुसार सबसे best और सबसे relevant content प्रदान करे और SEO यह बताता है कि हमारा content search engines में rank करने के लिए सबसे best और relevant है। कुछ हद तक यह इस पर भी depend करता है कि आप किस search engine का use कर रहे है। 

 

do better seo

 

 अगर आप अपने content को ज्यादा लोगो के सामने रखना चाहते है तो आपको google का use करना करना चाहिए क्योंकि google दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला search engine है। Google के पास लगभग 92% market है। 

 

जब हम Google में कोई search perform करते है तो Google हमारे सामने कुछ results प्रस्तुत करता है। ये results Google अपने algorithm के जरिये find out करता है। इन algorithm को search engine ranking factors भी कहा जाता है। Google कुछ important algorithms और ranking factors को ध्यान में रखकर हमें results प्रदान करता है। 

 

ये सभी ranking factors मुख्यतः तीन categories पर आधारित होते है। 

 

  1. On Site SEO
  2. Off Site SEO
  3. Technical SEO

 

On Site SEO - 

 

On Site SEO को On Page SEO के नाम से भी जाना जाता है। On Pge Seo में content और web page से related कुछ elements की बात करते है। On page SEO का काम search engine crawlers को यह information प्रदान करना है कि website पर किस तरह का content है और इसे किस तरह की query के सामने present करना है। 

 

Search engine humans की तरह content read नहीं करते है बल्कि ये website पर कुछ signals को figure out करते है कि website पर किस तरह का content है।  Keywords, website structure, title optimizations, headings, internal linking और image SEO जैसे कुछ raking signals का सहारा content की relevancy का पता लगाने के लिए किया जाता है।

 

Off Site SEO -

 

Off Site SEO और Off Page SEO में हम उन techniques के बारे में बात करते है जो हमारी website की authority और reputation related है। दुसरे शब्दो में हमारे blog के relation दूसरे website या blog के साथ कैसे है। यह figure out करने के लिए Google backlinks का इस्तेमाल करता है। 

 

Internal linking की तरह backlinks भी एक तरह की linking strategy होती है जो हमें दूसरी websites से मिलती है। इतना ही नहीं Off Page SEO हमारी website की reputation और authority से भी relate करता है तो इसके अंदर कुछ ओर दूसरी strategies भी आती है। Mainly Off site SEO high quality backlinks पर आधारित है जो search engine को एक ideal webpage होने का संकेत देता है।

 

Technical SEO -

 

Technical SEO On Site SEO और Off site SEO दोनों से बिल्कुल अलग है क्योकि इसका relation न तो website के content से है और ना तो website के reputation और authority से। Technical SEO हमें यह बताता है कि search engine आपकी website के content को  क्रॉलर index कर पा रहा है या नहीं। 

 

इसका काम आपकी website और blog की उन settings के साथ है जिससे search engine को आपकी website को crawl और index करने में कोई परेशानी ना हो। 

 

SEO websites के लिए important क्यों है ?

 

for getting better website rankings

 

कोई भी websites या platform search engine के जरिये ही सबसे ज्यादा traffic generate करती है और अगर paid advertising की बात करे तो यह इससे आप traffic तो generate कर पाएंगे पर आप organic search में आने पर ज्यादा results पाएंगे। एक smart व्यक्ति organic search results पर ज्यादा विश्वास करता है क्योंकि वे जानते है कि search engine में top पर आने में काफी ज्यादा मेहनत लगती है?

 

Seo Paid advertising के मुकाबले ज्यादा long-term benefits देता है और अगर इसे सही से किया जाए तो यह आपको अच्छे खासे value retun करेगा। आपको इस तरह का quality content produce करना है जो search engine में top ranking deserve करता है। SEO Kya Hai?

 

Website को Seo optimized करने का एक बड़ा कारण यह है कि इससे आपकी website का content सही लोगो तक पहुंचाया जा सकता है। 

 

यह भी पढ़े।



Conclusion -

 

एक अच्छा content हमेशा ही सफलता की कुंजी रहा है। Seo भी आपकी मदद तभी कर पायेगा जब आप उच्च स्तर का content produce करेंगे। दुसरे सब्दो में, अगर आपका एक ऐसी website का SEO करते है जिसका content search engine में top position deserve ही नहीं करता तो SEO बहुत कम समय के लिए आपको फायदा देगा क्योकि कोई ओर आपकी website को outrank कर देगा। 

 

इसी तरह एक अच्छे content produce करने वाली SEO के बिना भी traffic generate करती है, SEO से बस websites को extra help मिलती है। 

 

 

 

 

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने