होठो को सुन्दर, गुलाबी और मुलायम कैसे बनाये?

महिलाओं के होंठ उनके कुछ sensitive अंगो में से एक होते है, जिन्हे बहुत care की जरुरत होती है। ऐसे में अगर इनकी सही care ना की जाए, तो ये अपना प्राकृतिक रंग और निखार खो देते है। लेकिन आज के समय बहुत सी महिलाये सोशल मीडिया से inspiration लेकर बड़े और फुलर होंठ पाना पसंद करती हैं।

इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन ज्यादातर महिलाये इस तथ्य से अनजान रहती है कि उन महिलाओ के होठ प्राकृतिक नहीं है। वे या ता surgery करवाती है या उनके जेनेटिक ही वैसे होते है।

लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले है कि आप कुछ टिप्स और नुस्खों की मदद से अपने होठो का प्राकृतक रंग कैसे पा सकते है और उन्हें ज्यादा बड़ा, सुन्दर और soft बना सकते है।

तो चलिए जानते है उन तरीको के बारे में जिनसे महिलाये अपने होठो को सुन्दर, गुलाबी और मुलायम कैसे बना सकते है?

 

होठो को गुलाबी कैसे बनाये

 

होठो को सुन्दर, गुलाबी और मुलायम कैसे बनाये?


इसके बहुत से उपाय है। आपको अपने होठो को सूंदर बनाने लिए बहुत सी बातो का ध्यान रखना होता है। इसलिए अगर आप हमारे द्वारा बताये गए तरीको में से कुछ तरीको ही अपनाते है, तो आप काफी हद तक अपने होठो को सुन्दर और मुलायम बना सकते है।

चलिए जानते होठो को सूंदर और मुलायम बनाने के तरीको के बारे में।


1. मॉइस्चर क्रीम का इस्तेमाल करे।


मॉइस्चर क्रीम होठो की नमी बनाये रखने का काम करती है। इसलिए होठों की नमी बरकरार रखने के लिए हमेशा अपने होठों पर मॉश्‍चराइज क्रीम लगाकर रखें। इससे आपके होठ सुनखेंगे नहीं, फटेंगे नहीं और मुलायम भी बने रहेंगे।  

इससे आपके होठ सुंदर और आकर्षक भी दिखने लगेंगे। आप बाजार में मिलने वाली क्सिसि भी मॉइस्चर क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है। बस इस बात का ध्यान रखे कि उस मॉइस्चर क्रीम ज्यादा chemicals ना हो या बिलकुल ही chemicals ना हो।

2. अपने होठो की नमी बरकार रखे।


अपने होठो की नमी बरकार रखने के लिए आपको अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखना होगा। इसलिए आपको पानी पीते ही रहना होगा। यह मत सोचिये कि आपको जब प्यास लगेगी तभी पानी पीना है। आपको हर घंटे में आधा गिलास पानी सकते है।

इसके अलावा होठो की नमी बनाये रखने के ओर भी बहुत से उपाय है। जैसे कि आपको ज्यादा lipstick या lip colour नहीं लगाना है। इससे आपके होठ प्राकृतिक रूप से सुन्दर बने रहेंगे और उनका प्राकृतिक रंग भी बना रहेगा।

3. रोजाना गुलाबजल का करे इस्तेमाल।


अगर आप रोजाना गुलाबजल का इस्तेमाल करते है तो काफी हद तक आपके होठो का प्राकृतिक रंग बना रहता है। गुलाबजल आपके होठों को अधिक सॉफ्ट बनाने के साथ उन्हें प्राकृतिक रंग भी प्रदान करता है।

इसके लिए आप रात को सोने से पहले रुई का इस्तेमाल कर गुलाबजल अपने होठों पर हल्के हाथों से लगाए। यह आप सुबह सुबह भी कर सकते है पर रात का समय बेहतर रहता है।

4. नारियल तेल द्वारा करे होठो की देखभाल।


नारियल तेल भी होठों को गुलाबी और मुलायम बनाने में काफी कारगर है। इससे त्वचा और होठ का प्राकृतिक निखार बना रहता है।

यह हमारे होठो का कालापन भी दूर करने में भूमिका निभाता है। आप गुलाबजल के इस्तेमाल के बाद नारियल तेल को हलके हाथो से अपने होठो पर लगाए। इससे आपके होठ अपना प्राकृतिक निखार दोबारा प्राप्त कर लेंगे।

5. चुकन्दर का करे प्रतिदिन सेवन।


चुकन्दर जितना हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है उतना ही हमारे होठो के लिए भी। अगर हम चुकंदर का सेवन रोजाना करे, तो इससे हमारी त्वचा तो साफ़ होगी और गुलाबी बनेगी, साथ ही होठ भी गुलाबी होंगे। आप चुकंदर का रस भी अपने होठो पर लगा सकते है।

चुकंदर का प्रयोग आप रात को करे तो यह और भी फायदेमंद साबित हो सकता है।

6. रोजाना करे फ्रूट जूस का सेवन।


रोजाना फ्रूट जूस पीने से हमे बहुत से ऐसे पोषक तत्व प्राप्त होंगे, जो आपकी त्वचा को बेहतर तो बनाता है साथ ही आपके होठो की सुंदरता और नमी को बरकरार रखने के लिए भी जरूरी है। इसलिए आपको प्रतिदिन जंक फ़ूड और तला हुआ भोजन छोड़कर सुबह सुबह जूस का सेवन करना चाहिए।

7. चीनी के स्क्रब का करे इस्तमाल।  


अपने होठो की सुंदरता पुनः प्राप्त करने के लिए आपको चीनी के स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आपको एक चम्मच में शहद में थोड़ी पीसी हुई चीनी को मिलाकर अपने होठो पर लगाना चाहिए।

अपने होठो पर लगाने के पश्चात इसे पांच से दस मिनट तक खाली छोड़ दे, इसके पश्चात हलके हाथो से अपने होठो को गुलाबजल से धो ले। आप देखेंगे कि आपके होठ पहले से ज्यादा मुलायम हो चुके है।


8. निम्बू और शहद का करे इस्तेमाल।


निम्बू में प्रचुर मात्रा में vitamin c होता है। अगर आप निम्बू के रस में थोड़ा शहद मिलकर अपने होठो पर लगाते है और कुछ समय बाद देखते है, तो आपके होठो  निखार ओर भी बेहतर हो जायेगा।


 

 

Frequently Asked Questions -


होठो का कालापन कैसे करे?


सबसे पहले होठो का कालापन दूर करने के लिए आपको कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करना बंद करना होगा। इसके बाद आप अपने होठो पर रुई के जरिये गुलाबजल कुछ दिनों तक लगाए, इससे आपके होठो का कालापन कुछ हद तक दूर हो जायेगा।

लिप्स को गुलाबी कैसे बनाये?


अपने लिप्स को गुलाबी बनाने के लिए आपको अपने शरीर में पानी की हमेशा पूर्ति रखनी होगी ताकि होठो की नमी बानी रहे। इसके पश्चात आप मॉइस्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है या फिर लिप बाम का इस्तमाल भी किया जा सकता है।

होठो को मुलायम कैसे रखे?


होठो को मुलायम रखने के लिए कॉस्टमेटिक का इस्तेमाल बिलकुल बंद करे। जंक फ़ूड खाना भी बंद करे। जितना ज्यादा हो सके फ्रूट्स का सेवन करे ताकि आपके होठो को उचित नुट्रिशन मिल सके। गुलाबजल का इस्तेमाल होठो पर लगाने के लिए करे।

होठो की देखभाल कैसे करे?


होठो की देखभाल बहुत ही आसान तरीको से की जा सकती है। ज्यादा फ्रूट्स का सेवन करे। अपने शरीर हो हाइड्रेट रखे। गुलाब जल को होठो पर लगाए और अच्छी मॉइस्चराइजर क्रीम का भी इस्तेमाल करे।  

 

यह भी पढ़े। 
 

 

निष्कर्ष।


ऊपर बताये गए सभी तरीको के इस्तेमाल से आप काफी हद तक अपने होठो को सुन्दर और आकर्षक बना सकते है। अगर आप इनमें से कुछ तरीके एक या दो हफ्तों के लिए अपनाते है, इससे होठ पहले से बेहतर बनेंगे।

हमारा मानना है कि अगर आप अपने होठो को सुन्दर और गुलाबी बनाना चाहते है तो आपको ज्यादा cosmetic products का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे हमारे होठो का प्राकृतिक निखार चला जाता है। इसलिए हो सके तो सिर्फ प्रकृतिक तरीको का ही इस्तेमाल करे।

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने