Blog Niche Kaise Chune? | Ultimate Guide 2023

Blog Niche Kaise Chune? जब आपके blog की niche चुनने की बारी आती है तो ज्यादातर bloggers आपको यही suggest करेंगे कि आपको अपने passion और skills के बारे में content लिखना चाहिए। क्या आपको यह सही लगता है? 

 

एक professional और profitable blog बनाने के लिए आपको एक profitable niche चुननी होती है। अगर आप अपने passion और skills के ऊपर के articles लिखते है और लोग उन्हें पढ़ने के लिए interested ही नहीं है तो आप बुरी तरह अपने blog की niche चुनने में fail हो जाते है। तो अब आप अपने blog की niche कैसे चुनेंगे?

 

यही बताने के लिए मैंने यह article लिखा है कि एक perfect niche क्या होती है, आपके blog को एक niche की जरूरत क्यों होती है और आप अपने blog के लिए एक perfect niche कैसे चुन सकते है? 

 

blog niche kaise chune


 

 

Blog niche क्या होती है? | What is a Blog Niche?

 

एक niche किसी बड़ी market या field का छोटा सा हिस्सा होती है जिसकी अपनी कुछ विशेषताएँ और जरूरते होती है जो पूरी market से थोड़ी अलग होती है। 

 

एक niche हमें बताती है कि customers क्या चाहते है, उनकी क्या क्या जरूरते है, हमें कौन से products पर focus करना चाहिए, हमें किस तरह का content produce करना चाहिए और हम किस तरह उस niche की problems को solve कर सकते है। 

 

उदाहरण के लिए, अगर हम ladies dresses की बात करे तो market में तरह तरह की niches available है, जैसे कि कुछ लड़कियों को modern dresses पसंद होती है तो कुछ लड़कियों को ethnic dresses और traditional dresses पसंद होती है। 

 

Modern dresses अपने आप में एक अलग niche है और ethnic dresses अपने आप में अलग निचे है। हम अपनी जरूरतों के हिसाब से किसी भी एक niche पर काम कर सकते है। 

 

दुनिया के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा profitable business किसी न किसी niche पर focus करके अपना काम करते है। Internet पर ज्यादातर website किसी न किसी niche को follow करती है। 

 

niche research

 

 

जब हम एक single niche पर काम करते है तो यह पता लगाना काफी आसान हो जाता है कि हमारा ideal customer या reader कौन है और हमें किस तरह इन्हे approach करना चाहिए। 

 

इसके साथ साथ लोग उन businesses पर ज्यादा trust करते है जो एक specific niche पर आधारित होते है और इस तरह लोगो को अपना customer और reader बनाना आसान हो जाता है। 

 

एक multi niche और wide variety की niche website बनाने में एक single niche website से ज्यादा effort लगते है और इसे successful बनाने के लिए है बहुत ही advanced SEO और advertising effort लगाने पड़ते है। इसके बाद भी इसकी कोई guarantee नहीं है कि हम अपने products या service को promote करने में सफल हो। 

 

जब हमारे पास कोई specific niche और targeted audience नहीं होती तो हमें sponsors और affiliate मिलने में भी दिक्कत होती है क्योंकि कोई भी companies उन blogs के साथ काम करना नहीं चाहती जो किसी specific niche पर आधारित ना हो।  

 

एक single niche पर focus करना हमारे blog की growth को कम नहीं करता बल्कि यह तो हमें अपनी एक अच्छी online presence बनाने में काफी मदद करता है। एक single niche website और blog कम से कम efforts में ज्यादा output देता है। 

 

आपको एक single niche पर क्यों काम करना चाहिए -

 

  • एक niche आपको अपनी audience के लिए काम करने का clear purpose देती है। 
  • एक niche आपको market के एक single area या field में expert बना देती है। 
  • Niche पर काम आपको sponsors और advertisers के साथ connect करने में आसानी होती है। 
  • Niche पर काम करने से आपको online extra growth मिलती है। 
  • आपको एक ही तरह के interest रखने वालो के साथ connect करने का मौका देती है। 

 

Blog Niche Kaise Chune? | Tips to Choose a Perfect Niche for Your Blog

 

एक niche अपने आप में अलग विशेषताएँ रखती है और अगर आप अपने blog के लिए एक niche ढूंढ रहे है तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना पड़ता है।  successful blog बनाने के लिए आपको इन सभी बातों को ध्यान में रखना चाहिए।  

 

1. अपने passion और skills को identify करिये। 

 

यह वो पहली चीज़ है जो आपको सबसे पहले करनी चाहिए और शायद आप इसे किया भी हो। एक बढ़िया niche ढूंढने के लिए आपको सबसे पहले अपनी passion और skills को identify करना चाहिए कि आप किन किन चीज़ो में interest रखते है और आप कौन सी skills में माहिर है। 

 

आपको इन सभी interest और skills की एक list बनानी होगी। आप कोई भी दस topics या niches को एक spreadsheet में लिख सकते है। 

 

ध्यान रहे आप कोई ऐसी चीज़ ना लिखे जिस पर आप लम्बे समय तक लिख न सके, क्योंकि आप अगर लिखने में interested ही नहीं होंगे तो आप अपने blogging quit कर देंगे। अगर आप किसी चीज़ में interest रखते है या किसी चीज़ में माहिर है तो आप में उसके बारे में कुछ लिखने की क्षमता भी होनी चाहिए। 

 

अपने passion और skills को find out करने के लिए आपको यह देखना चाहिए कि आप अपना ज़्यादातर समय किस चीज़ में व्यस्त रहते है? आप social media पर किन किन चीज़ो में interest रखते है? आप कौन कौन सी चीज़े सीखना चाहते है?

 

अगर आप इन सभी प्रश्नों के जवाब दे देते है तो आपके लिए अपनी niche find out करना आसान हो जायेगा। 

 

2. अपने competitors से सीखीए। 

 

आपने अपनी list में जितनी भी चीज़े लिखे हो उनसे related blogs और websites को internet पर search कीजिये। आपको जो भी website या blog अच्छा लगे उसे note करे। यही आपके competitors भी होंगे। Competitors का होना कोई बुरी बात नहीं है, यह इस बात का इशारा है कि आपने एक profitable niche को चुना है। 

 

आप जितनी भी sites के साथ compete करने वाले है उन सभी को एक spreadsheet में लिख लीजिये और उनका analysis कीजिये। अब यह पता कीजिये कि आप इस competition में अपने blog को top पर rank करवा सकते है या नहीं। 

 

इसमें आपको काफी समय भी लग सकता है। इसके बाद आपको एक unique तरके द्वारा अपने blog को लोगो के सामने present करना होगा। आपको यह जानना होगा कि आप इस competition में surviving कर पाएंगे, अगर हाँ, तो कैसे?

 

इसके लिए आपको कुछ बातो पर ग़ौर करना होगा जिससे आपको अपने competition के साथ stand off करने में मदद मिलेगी। 

 

  • अगर आपके competitors low quality content पर top में rank कर रहे हो या Low quality content produce करते हो, तो आपको यह देखना होगा कि आप उस niche में high quality content कैसे produce करेंगे जिससे आप अपने competitors को outrank कर पाए।
  • High quality content production के जरिये किसी भी low quality content produce करने वाली website को आसानी से outrank किया जा सकता है। आपको बस यह देखना है कि आप high quality content कैसे produce करेंगे। 
  • इसके बाद आपको अपने competitors के analysis में यह check करना होगा कि इन website में कौन कौन से खामिया है। आपको यह check करना होगा कि किस website या blog में कौन सी कमी है और आप इसे अपने blog में ना करे।
  • Competitor analysis में आपको keyword की भी list बनानी है और google ads के keyword planner tool के जरिये यह check करना है कि वह कौन कौन से keywords है जिस पर आपके advertisers पैसे लगा रहे है। यह आपको यह पता करने में मदद करता है कि आपने एक profitable niche चुनी है या नहीं। 

 

3. अपने readers के लिए problems को solve कीजिये। 

 

 

problem solving

 

Blogging में content produce करना आसानी हो जाता है जब कोई blogger इस बात पर ज्यादा focus करता है कि वह किस तरह अपनी niche में अपने readers की problems को solve कर सकता है। यह एक successful blog बनाने का राज है जो आपको बहुत कम bloggers ही बताएंगे। 

 

बहुत से successful bloggers इस बात पर focus करते है कि उनके readers की problems क्या है और वो किस तरह अपने content के जरिये इन problems को solve करेंगे। आपको भी यह तरीका अपने blog पर अपनाना है। 

 

आप अपने readers के साथ interact कर सकते है और उनके pain points जान सकते है। यह आप social media के जरिये या फिर forums के जरिये कर सकते है या फिर keyword research भी अपने readers की problems या pain points जानने का जरिया है। 

 

4. पता लगाइये कि आपकी niche profitable है या नहीं। 

 

आपके blog के लिए एक perfect niche ढूंढ़ने के लिए आपके द्वारा लिया जाने वाला यह अंतिम कदम है और सबसे जरूरी भी है। लोगो का मन तो किसी भी topic पर लिखने को कर सकता है लेकिन आपके blog को जो successful तभी कहा जा सकता है जब वह काफी profitable हो। 

 

आप किसी niche में कम पैसे earn कर्नेगे और किसी niche में ज्यादा। इसलिए मैंने आपको 8 से 10 niches की list बनाने को कहा था। आप इनमे के कोई भी niche चुन सकते हो जो profitable हो। 

 

checking niche profitability

 

 

एक profitable niche का पता लगाने के लिए आपको उस niche में traffic check करना पड़ता है जो आप किसी भी SEO tools के जरिये कर सकते है। Google ads के जरिये high value keywords को check कर सकते है और अपने affiliate की research कर सकते है। 

 

ये सभी बाते आपको यह बताएंगी कि आपकी niche कितनी profitable है।  अब आप अपना blog build करना शुरू कर सकते है। 

 


 

 

यह भी पढ़े।

 

 

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने